Lifestyle

हरियाली तीज पर बहू के ठाठ,जब कैरी करेंगी Ankita Lokhande सी 10 साड़ी

Image credits: Instagram

अंकिता लोखंडे का साड़ी कलेक्शन

हरियाली तीज के लिए साड़ी की तलाश हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि क्या पहनें तो अंकिता लोखंडे का साड़ी कलेक्शन ट्राई कर सकती हैं। जो बेहद ही शानदार है। 

Image credits: Instagram

बनारसी साड़ी

अंकिता लोखंडे बनारसी साड़ी में प्यारी लग रही हैं। आप भी हरियाली तीज पर अंकिता का मराठी मुलगी लुक ट्राई करें। उन्होंने साड़ी के साथ रेड दुपट्टा और पर्ल जूलरी वियर की है। 

Image credits: Instagram

गोल्डन सिल्क साड़ी

गोल्डन कलर महफिल में सबसे अलग दिखता है। हरियाली तीज पर आप प्लेन गोल्डन सिल्क साड़ी को अंकिता लोखंडे की तरह हैवी रानीहार संग टीमअप करें। साथ में इयररिंग्स प्यारी लगेंगी।

Image credits: Instagram

रेड बंधनी साड़ी

हरियाली तीज पर सुहागिन लाल रंग पहना जाता है। आप भी डार्क कलर पसंद करती हैं तो अंकिता लोखंडे की रेड बंधनी साड़ी चुनें। उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज और चोकर नेकलेस पहना है। 

Image credits: Instagram

बनारसी साड़ी विद शॉल

इन दिनों बनारसी साड़ी विद शॉल काफी ज्यादा ट्रेंड में है। आप भी हरियाली तीज पर अंकिता लोखंडे की साड़ी चुन सकती हैं. साथ में गोल्डन जूलरी और जूड़ा प्यारा लगेगा। 

Image credits: Instagram

रेड बनारसी साड़ी

अगर शादी के बाद पहली बार ससुराल में तीज मना रही हैं तो अंकिता लोखंडे की तरह रेड बनारसी साड़ी वियर कर सकती हैं। उन्होंने फुल स्लीव ब्लाउ और ट्रेडिशनल जूलरी कैरी की है। 

Image credits: Instagram

गुजराती चुनरी प्रिंट साड़ी

नीता अंबानी से लेकर अंकिता लोखंडे तक गुजराती चुनरी प्रिंट साड़ी की दीवानी है। आप भी ऐसा साड़ी हरियाली तीज के लिए चुन सकती हैं। साथ में मैचिंग नेकलेस प्यारा लगेगा। 

Image credits: Instagram

सीक्वेन साड़ी

अगर ट्रेडिशनल लुक से हटकर लुक चाहिए तो अंकिता लोखंडे की सीक्वेन साड़ी पहनें। उन्होंने नूडल्स स्ट्रिप ब्लाउज और हैवी सिल्वर नेकलेस के साथ साड़ी को स्टाइल किया है। 

Image credits: Instagram

ब्लू बनारसी साड़ी

बूटी डिजाइन ब्लू बनारसी साड़ी में अंकिता लोखंडे बिल्कुल न्यूली वेड वाइब दे रही हैं। उन्होंने मैचिंग ब्लाउज,हैवी मेकअप और सिल्वर चोकर नेकलेस के साथ इसे स्टाइल किया है। 

Image credits: Instagram

जवां स्किन से लेकर मजबूत हड्डियों तक, जानिए अर्जुन फल के 7 Benefits

Sawan में मिज़ाज होगा डबल खुशनुमा, जब चुनेंगी 8 लहरिया सूट-साड़ी

हरियाली तीज पर सखियां होंगी फ्लैट,जब पहनेंगी Prachi Desai से साड़ी-सूट

ट्रेंड में Raashii Khanna के Blouse Design,रक्षाबंधन पर करें ट्राई