Lifestyle
हरियाली तीज के लिए साड़ी की तलाश हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि क्या पहनें तो अंकिता लोखंडे का साड़ी कलेक्शन ट्राई कर सकती हैं। जो बेहद ही शानदार है।
अंकिता लोखंडे बनारसी साड़ी में प्यारी लग रही हैं। आप भी हरियाली तीज पर अंकिता का मराठी मुलगी लुक ट्राई करें। उन्होंने साड़ी के साथ रेड दुपट्टा और पर्ल जूलरी वियर की है।
गोल्डन कलर महफिल में सबसे अलग दिखता है। हरियाली तीज पर आप प्लेन गोल्डन सिल्क साड़ी को अंकिता लोखंडे की तरह हैवी रानीहार संग टीमअप करें। साथ में इयररिंग्स प्यारी लगेंगी।
हरियाली तीज पर सुहागिन लाल रंग पहना जाता है। आप भी डार्क कलर पसंद करती हैं तो अंकिता लोखंडे की रेड बंधनी साड़ी चुनें। उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज और चोकर नेकलेस पहना है।
इन दिनों बनारसी साड़ी विद शॉल काफी ज्यादा ट्रेंड में है। आप भी हरियाली तीज पर अंकिता लोखंडे की साड़ी चुन सकती हैं. साथ में गोल्डन जूलरी और जूड़ा प्यारा लगेगा।
अगर शादी के बाद पहली बार ससुराल में तीज मना रही हैं तो अंकिता लोखंडे की तरह रेड बनारसी साड़ी वियर कर सकती हैं। उन्होंने फुल स्लीव ब्लाउ और ट्रेडिशनल जूलरी कैरी की है।
नीता अंबानी से लेकर अंकिता लोखंडे तक गुजराती चुनरी प्रिंट साड़ी की दीवानी है। आप भी ऐसा साड़ी हरियाली तीज के लिए चुन सकती हैं। साथ में मैचिंग नेकलेस प्यारा लगेगा।
अगर ट्रेडिशनल लुक से हटकर लुक चाहिए तो अंकिता लोखंडे की सीक्वेन साड़ी पहनें। उन्होंने नूडल्स स्ट्रिप ब्लाउज और हैवी सिल्वर नेकलेस के साथ साड़ी को स्टाइल किया है।
बूटी डिजाइन ब्लू बनारसी साड़ी में अंकिता लोखंडे बिल्कुल न्यूली वेड वाइब दे रही हैं। उन्होंने मैचिंग ब्लाउज,हैवी मेकअप और सिल्वर चोकर नेकलेस के साथ इसे स्टाइल किया है।