Sawan में मिज़ाज होगा डबल खुशनुमा, जब चुनेंगी 8 लहरिया सूट-साड़ी
lifestyle Aug 05 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:Instagram
Hindi
ब्लैक लहरिया शिफॉन साड़ी
हॉल्टरनेक ब्लाउज संग शिल्पा शेट्टी ने लहरिया ब्लैड व्हाइट साड़ी पेयर की है। आप ऑर्गेंजा, शिफॉन से लेकर कॉटन फेब्रिक में ऐसी प्रिंट वाली साड़ी पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लहरिया दुपट्टा
अगर आपके पास लहरिया सूट या साड़ी नहीं है तो कोई बात नहीं। आप जरी वर्क वाले कुर्ते संग मैचिंग या फिर कॉन्ट्रास्ट कलर दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
जरी वर्क लहरिया साड़ी
आप पार्टीवियर लुक के लिए जरी वर्क लहरिया साड़ी पहन फैशनेबल डीवा लगेंगी। साड़ी के साथ डिजाइनर स्क्वायर नेक ब्लाउज बनवाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑर्गेंजा लहरिया साड़ी
लहरिया साड़ी के साथ आप डिजाइनर ब्लाउज पहन स्टाइलिश लग सकती हैं। पफ स्लीव वाले ट्रांसपेरेंट ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन रहेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
ऑर्गेंजा लहरिया सूट
हल्के फैब्रिक वाले सूट पहनना है तो ऑरेंज और रेड के कॉम्बिनेशन वाले सूट पहन कर देखें। आपको सावन का शानदार हसीन लुक मिलेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
लहरिया बंधेज कुर्ता प्लाजो
लहरिया और बंधेज का कॉम्बिनेशन वाकई ट्रेंडी और गॉर्जियस लगता है। आप ऐसे सूट सेट 800 रु के अंदर खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लहरिया अनारकली
सिंपल सोबर लुक के लिए आप लहरिया अनारकली सूट भी सिलाव सकती हैं। सूट के साथ ही दुपट्टा और चूढ़ीदार का प्रिंट भी सेम रखें।