Dusky Girl पर जचेंगे, बांग्लादेशी एक्ट्रेस Azmeri Haque के 8 एथनिक लुक
lifestyle Aug 08 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
जामदानी साड़ी
हल्के फैब्रिक में तैयार की गई जामदानी साड़ियां बांग्लादेश की फेमस साड़ियां होती है। एक्ट्रेस अज़मेरी हक़ ने ब्लू कलर की फैशनेबल जामदानी साड़ी संग स्लीवलेस ब्लाउज वियर किया है।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन बॉर्डर साड़ी
पीले रंग की कॉटन सिल्क साड़ी के बॉर्डर में खूबसूरत गोल्डन जरी वर्क किया गया है। साथ में प्लेन ब्लाउज एक्ट्रेस अज़मेरी हक़ को क्लासी लुक दे रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
पाउडर ब्लू एंब्रॉयडरी सूट
शॉर्ट पाउडर ब्लू सिल्क एंब्रॉयडरी सूट के साथ एक्ट्रेस ने प्लाजो पहना है। आप इस कलर के सूट में लॉन्ग लेंथ वाले कुर्ते भी वियर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रांसपेरेंट ब्लू साड़ी
डस्की स्किन गर्ल के ऊपर अज़मेरी हक़ की ट्रांसपेरेंट ब्लू साड़ी भी कमाल लगेगी। साड़ी में पर्ल के साथ ही बीड्स वर्क किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
जामदानी ऑलिव ग्रीन साड़ी
एक्ट्रेस ने जामदानी साड़ी को फैशनेबल लुक देने के लिए हॉल्टल नेक ब्लाउज वियर किया है। आप भी साड़ियों को ट्रेंडी लुक देने के लिए डिजाइनर ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रायडरी कुर्ती
बोट नेक कुर्ते में हल्की सी भी एंब्रायडरी लुक में चार चांद लगा देती है। डस्की गर्ल के ऊपर लाइट ब्लू रंग बेहद जंचता है।आपको वार्डरोब में ऐसे कुर्ती सेट जरूर रखने चाहिए।
Image credits: instagram
Hindi
डिजिटल प्रिंटेड कुर्ते
अगर आप कुर्ते को कुछ यूनिक लुक देना चाहती हैं तो रेगुलर नेकलाइन से बेहतर है कि आप कॉलर वाले कुर्ते बनवाएं। डिजिटल प्रिंट के कुर्ते ऑफिस वियर में यूज कर सकती हैं।