Lifestyle

सासू मां की बनेंगी लाडली, जब स्टाइल करेंगी Mrunal Thakur जैसे Blouse

Image credits: insta-mrunalthakur

मृणल ठाकुर ब्लाउज डिजाइन

मृणाल ठाकुर अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में राज करती हैं लेकिन उनका स्टाइल भी कमाल का है। ऐसे में हैवी ब्लाउज की तलाश हैं तो हसीना का वार्डरोब कलेक्शन चेक कर सकती हैं।

Image credits: mrunalthakur\ instagram

स्लीकट ब्लाउज डिजाइन

सिंपल क्रीम कलर साड़ी को हैवी लुक देते हुए मृणाल ठाकुर ने लेस वर्क पर वी नेक स्लीवेलस ब्लाउज कैरी किया है। आप भी ऐसा ब्लाउज प्लेन-हैवी दोनों साड़ी संग चुन सकती हैं। 

Image credits: insta-mrunalthakur

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

फिर से कंट्रास्ट लुक चलन में है। अगर बनारसी साड़ी हैवी तो मृणाल ठाकुर जैसा कंट्रास्ट स्लीवलेस ब्लाउज चुनें जिसे स्वीटहार्ट नेकलाइन पर बनाया गया है। उन्होंने चांदबालियां पहनी हैं।

Image credits: insta-mrunalthakur

बैक ब्लाउज डिजाइन

बैक ब्लाउज डिजाइन ढूंड रही हैं तो अंडाकार पैर्टन पर मृणाल ठाकुर का ये ब्लाउज चुनें। जहां ऊपर हुक के साथ में हैवी डोरी लगी है। टेलर 500-700 में इसे आराम से सिल देगा।

Image credits: insta-mrunalthakur

डीप नेकलाइन ब्लाउज

स्कूब पैर्टन पर मृणाल ठाकुर का डीप नेकलाइन ब्लाउज फेस्टिव सीजन में ग्लैम लुक देगा। आफ इसे टेलर से सिलवा सकती हैं। एक्ट्रेस ने कुछ यूनिक ट्राई करते हुए हार्टशेप स्टोन लगवाएं हैं।

Image credits: insta-mrunalthakur

वी नेक ब्लाउज

हैवी ब्रेस्ट महिलाएं मृणाल ठाकुर सा वी नेक ब्लाउ सोबर लुक के लिए चुनें। बाजार में इस तरह के ब्लाउज मिल जाएंगे। वहीं आप प्लेन फैब्रिक पर ऐसा डिजाइन सिलवा भी सकती हैं। 

Image credits: insta-mrunalthakur

N-डिजाइन ब्लाउज

वी नेक ब्लाउज हर कोई पहनता है लेकिन महफिल में अलग दिखना है तो मृणाल ठाकुर के एन ब्लाउझ से इंस्प्रिेशन लें जिसे हसीना ने प्रिंटेज रफल साड़ी संग टीमअप किया है। 

Image credits: insta-mrunalthakur

प्लेन ब्लाउज डिजाइन

पर्पल डॉटेड साड़ी में मृणाल ठाकुर की खूबसूरती देखते बन रही हैं। उन्होंने पान डिजाइन में प्लेन ब्लाउज कैरी किया है,साथ में सिल्वर नेकलेस-इयररिंस्ग प्यारे लग रहे हैं। 

Image credits: insta-mrunalthakur

टाइनोट ब्लाउज डिजाइन

टोइनोट ब्लाउज महफिल में जान डाल देते हैं। हैवी एंब्रॉयडरी पर मृणाल ठाकुर ने फ्रंट में प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज चुना है। जहां उसे खास टू हैगिंग स्ट्रिप बना रही हैं। 

Image credits: insta-mrunalthakur

13 करोड़ से ज्यादा कारों पर खर्च, रॉयल लाइफ जीते हैं Naga Chaitanya

इन सलवार-सूट की हो जाएंगी फैन, चुनें Sobhita Dhulipala से 8 लुक

खूबसूरती की मल्लिका ये 10 रेसलर्स,अदाओं के आगे हीरोइन भी फेल

रक्षाबंधन में लगेंगी नवाबी, चुनें Shobhita Dhulipala सी 8 लाइट Saree