इन सलवार-सूट की हो जाएंगी फैन, चुनें Sobhita Dhulipala से 8 लुक
Hindi

इन सलवार-सूट की हो जाएंगी फैन, चुनें Sobhita Dhulipala से 8 लुक

Hindi

शोभिता धुलिपाला करेंगी सगाई

शोभिता धुलिपाला नागा चैतन्या डेटिंग की खबरें आती रहती हैं हालांकि अब रिपोर्ट् में दावा किया जा रहा कि दोनों जल्दी सगाई करने वाले हैं पर इस बारे में दोनों की स्टेटमेंट नहीं आई है।

Image credits: instagram/sobhita dhulipala
Hindi

शोभिता धुलिपाला सूट कलेक्शन

Made in Havean वेब सीरीज में लुक से तहलका मचाने वाली शोभिता धुलिपाला लुक के लिए भी सुर्खियां बंटोरती हैं। ऐसे में हम आपके लिए उनका सलवार सूट कलेक्शन लेकर आए हैं। 

Image credits: insta-sobhitad
Hindi

प्रिंटेड कुर्ती

इन दिनों विंटेज लुक के लिए शोभिता धुलिपाला सी प्रिंटेड कुर्ती ट्रे्ंड हैं। जहां कॉलर नेक पर इसे डिजाइन किया जाता है। बाजार में 1k के अंदर इस पैर्टन की खूबसरती कुर्तियां मिल जाएंगी।

Image credits: insta-sobhitad
Hindi

पाकिस्तानी वेलवेट सूट

फेस्टिव सीजन में शोभिता धुलिपाला की पाकिस्तानी वेलवेट सूट चुनें। ये कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते। बाजार-ऑनलाइन दोनों प्लेटफॉर्म में 2-3 हजार के अंदर मिल जाएंगे। 

Image credits: insta-sobhitad
Hindi

हैवी प्लाजो सेट

यंग गर्ल्स शोभिता धुलिपाला का हैवी प्लाजो सेट चुन सकती हैं। फेस्टिव सीजन के लिए ये परफेक्ट आउटफिट होगा। जिसे आप सिल्वर या ऑक्सीडेंट जूलरी के साथ टीमअप करें। 

Image credits: insta-sobhitad
Hindi

हैवी अनारकली सूट

हैवी अनारकली सूट में शोभिता धुलिपाला कमाल लग रही हैं। अगर पार्टी वियर सूट तलाश है तो इस तरह का सूट चुनें। बाजार में 3-4 हजार में ऐसा पैर्टन मिल जाएगा। 

Image credits: insta-sobhitad
Hindi

डिजाइनर सूट

वहीं लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो शोभिता धुलिपाला का ये लुक रिक्रिएट करें। उन्होंने दुपट्टे को स्पेशल तरीके से कैरी किया है। वहीं सेसी लुक के लिए बेल्ट लगाई हैं। 

Image credits: insta-sobhitad
Hindi

पटियाला सूट

शोभिता धुलिपाला पटियाला सूट में कमाल लग रही हैं,अगर बजट में अच्छा सलवार सूट चाहिए तो इसे चुनें। ये बाजार में 1500 की रेंज में मिल जाएगी। 

Image credits: insta-sobhitad

खूबसूरती की मल्लिका ये 10 रेसलर्स,अदाओं के आगे हीरोइन भी फेल

रक्षाबंधन में लगेंगी नवाबी, चुनें Shobhita Dhulipala सी 8 लाइट Saree

सलोनी सूरत से लेकर बिखरे बालों तक, देखें सेलेब्स के Best Worst Look

यंग गर्ल्स की पसंद बने ये Blouse Design,बाजार में है छप्पर फाड़ मांग