इस उम्र के लोगों में बढ़ रहा मानसिक तनाव, जल्द मौत का खतरा

Lifestyle

इस उम्र के लोगों में बढ़ रहा मानसिक तनाव, जल्द मौत का खतरा

Image credits: Getty
<p>15 से 24 वर्ष की आयु के लोग मानसिक तनाव और मादक द्रव्यों के सेवन से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं।</p>

15 से 24 वर्ष के लोगों में मानसिक तनाव

15 से 24 वर्ष की आयु के लोग मानसिक तनाव और मादक द्रव्यों के सेवन से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं।

Image credits: Pexels
<p>14 से 19 साल की उम्र में बच्चे अपनी भावनाओं और ज़रूरतों को ठीक से समझ नहीं पाते, जिससे डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं।<br />
 </p>

14 से 19 साल के बच्चे नहीं समझ पाते इमोशंस

14 से 19 साल की उम्र में बच्चे अपनी भावनाओं और ज़रूरतों को ठीक से समझ नहीं पाते, जिससे डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं।
 

Image credits: Pexels
<p>बुज़ुर्गों में अवसाद, शारीरिक बीमारियों की वजह से बढ़ सकता है। जैसे विटामिन की कमी या थायरॉइड।<br />
 </p>

बुजुर्गों में अवसाद क्यों?

बुज़ुर्गों में अवसाद, शारीरिक बीमारियों की वजह से बढ़ सकता है। जैसे विटामिन की कमी या थायरॉइड।
 

Image credits: Getty

एंग्जाइटी से जूझ रही एक बड़ी आबादी

18-25 साल के 40% युवा एंग्ज़ाइटी से जूझ रहे हैं, जबकि 60+ उम्र के लोगों में यह 53% तक पहुंच चुका है।

 

Image credits: Getty

9 में से एक शख्स मानसिक बीमार

9 में से 1 व्यक्ति मानसिक बीमारी से पीड़ित है, जिसमें आधी समस्याएं 14 साल तक और 75% समस्याएं 24 साल तक स्थापित हो जाती हैं।

Image credits: Pexels

सुसाइड

15-29 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों में मौत की तीसरी सबसे बडी वजह सुसाइड है।

Image credits: Getty

200 बीमारियों का रामबाण इलाज: जानें सही एक्सरसाइज शेड्यूल 

खाना खाने से 30 मिनट पहले करें ये काम, कंट्रोल में रहेगा शुगर 

झुर्रियों से लड़ते हैं ये फूड? एंटी-एजिंग का जादुई उपाय

नीम से पाएं स्लिम फिगर: जानिए कैसे?