Lifestyle
15 से 24 वर्ष की आयु के लोग मानसिक तनाव और मादक द्रव्यों के सेवन से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं।
14 से 19 साल की उम्र में बच्चे अपनी भावनाओं और ज़रूरतों को ठीक से समझ नहीं पाते, जिससे डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं।
बुज़ुर्गों में अवसाद, शारीरिक बीमारियों की वजह से बढ़ सकता है। जैसे विटामिन की कमी या थायरॉइड।
18-25 साल के 40% युवा एंग्ज़ाइटी से जूझ रहे हैं, जबकि 60+ उम्र के लोगों में यह 53% तक पहुंच चुका है।
9 में से 1 व्यक्ति मानसिक बीमारी से पीड़ित है, जिसमें आधी समस्याएं 14 साल तक और 75% समस्याएं 24 साल तक स्थापित हो जाती हैं।
15-29 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों में मौत की तीसरी सबसे बडी वजह सुसाइड है।
200 बीमारियों का रामबाण इलाज: जानें सही एक्सरसाइज शेड्यूल
खाना खाने से 30 मिनट पहले करें ये काम, कंट्रोल में रहेगा शुगर
झुर्रियों से लड़ते हैं ये फूड? एंटी-एजिंग का जादुई उपाय
नीम से पाएं स्लिम फिगर: जानिए कैसे?