Lifestyle

इस फल का बीज रग-रग में भर देगा एनर्जी, शरीर की चर्बी करेगा साफ

Image credits: social media

खरबूजे के बीज खाने के फायदे हैं अनेक

गर्मियों में तरबूज के साथ ही खरबूजे की भी बहुत डिमांड रहती हैं। शरीर में पानी की कमी को पूरा करने वाले फल के बीज एनर्जी से भरपूर होते हैं। जानिए खरबूजे के बीज खाने के फायदे। 

Image credits: Social media

न्यूट्रीएंट्स से भरपूर होता है खबबूजे का बीज

100 ग्राम खरबूजे के बीज में 2% प्रोटीन,  7% कार्बोहाइड्रेट, और 1%  वसा होत है। साथ ही इसमें विटामिनA, C, E, K, नियासिन, जिंक, मैग्नीशियम आदि भी होता है। 

Image credits: Social media

विटामिन C से भरपूर खबबूजे के बीज बढ़ाते हैं इम्यूनिटी

शरीर की अच्छी इम्यूनिटी संक्रमण से लड़ने में मदद करती है। मस्कमेलन के बीज का सेवन प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। अगर आप बीज का सेवन रोज करते हैं तो बीमार कम पड़ेंगे। 

Image credits: Social media

हड्डियों में मजबूती ले आता है खरबूजे का बीज

खरबूजे के बीज में मैग्नीशियम, कैल्शियम और फास्फोरस जैसे मिनिरल्स होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। बीज खाने से ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा कम हो जाता है।

Image credits: Social media

हार्ट को मजबूत बनाता है खरबूजे का बीज

खरबूजे के बीज में omega-3 fatty acids होते हैं जो हार्ट के फंक्शन के लिए जरूरी होते हैं। साथ ही ये हार्ट की बीमारियों से बचाने में भी मदद करता है। 

Image credits: Social media

फाइबर युक्त मस्क मेलन सीड वेट लॉस में करता है मदद

जहां एक ओर पानी से भरपूर फल को गर्मियों में खाने से शरीर को ताकत मिलती है वहीं फाइबर पेट को भरा महसूस कराता है। व्यक्ति ओवरईटिंग से बच जाता है जिससे वेट लॉस में मदद मिलती है। 

Image credits: Social media

खरबूज का बीज दिमाग में बढ़ाता है ऑक्सीजन फ्लो

खरबूज के बीज का सेवन करने से दिमाग में ऑक्सीजन फ्लो बढ़ता है जिससे ब्रेन टिशू को राहत मिलती है। इस तरीके से व्यक्ति का स्ट्रेस कम हो जाता है। 
 

Image credits: Social media

कब्ज से राहत दिला सकता है खरबूजे का बीज

जिन लोगों को कब्ज या पेट संबंधी समस्या रहती है, खरबूज का बीज खाने से ठीक हो सकती है। फाइबर की पर्याप्त मात्रा कब्ज ठीक करने में मदद करती है। 

Image credits: Social media

चमचमा उठेगा माहौल,जब पहनेंगी Shanaya Kapoor सी 8 साड़ियां

फूल सी खिली दिखेंगी आप, रेड-ब्लू की जगह Try करें ये पर्पल लहंगे

90% उबला खाना, No तेल, नो मसाला, हैंडसम Virat Kohli की फिटनेस का राज

लाल जोड़े में दुल्हन बनी Arti Singh, ब्राइडल लुक से नहीं हटेंगी नजरें