अनिल कपूर की भतीजी शनाया कपूर सोशल मीडिया में अक्सर अपने लुक के कारण छाई रहती हैं। जानते हैं टीनएज गर्ल के ऊपर शनाया की पार्टीवियर साड़ियों के बारे में।
Image credits: insta
Hindi
शनाया का हॉट Sequence(Sequin) Saree लुक
अगर आप फेयरवेल पार्टी में जा रही हैं तो शनाया कपूर का Sequin साड़ी लुक कैरी कर सकती हैं। साथ में स्लीवलेस ब्लाउज और लाइट ज्वेलरी कैरी करें।
Image credits: insta
Hindi
फेयरवेल लुक को शीर फैब्रिक साड़ी से बनाएं स्टनिंग
शीर फैब्रिक की व्हाइट साड़ी फेयरवेल पार्टी के साथ ही किसी भी ओकजन में खूब अच्छी लगेगी। साथ में व्हाइट Sequin ब्लाउज और पर्ल हार लुक में चार चांद लगा देगा।
Image credits: insta
Hindi
प्रिंटेड शिफॉन साड़ी में किसी हिरोइन से कम नहीं लग रही हैं शनाया
शिफॉन फैब्रिक पसंद करती हैं तो शनाया कि तरह प्रिंटेड शिफॉन साड़ी पहनें। साथ में बॉर्डर में मिरर वर्क हो तो ठीक वैसा ही ब्लाउज भी कैरी करें। चांद बालियों से लुक को कातिलाना बनाएं।
Image credits: insta
Hindi
शादी पार्टी में कैरी करें शनाया की तरह Gharchola साड़ी
रिम्पल और हरप्रीत की gharchola साड़ी में शनाया का ये लुक खूब वायरल हुआ था। आप भी शादी के फंक्शन में ऐसी ही साड़ी कैरी कर चमक सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
ब्लू सीक्वेन साड़ी में सेक्सी शनाया कपूर
ब्लू कलर की इस सीक्वेन साड़ी को हर एज की लड़की पार्टी वियर के लिए खूब पसंद करेगी। आप भी शनाया की तरह ऑनलाइन ब्लू साड़ी खरीद सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
शिफॉन साड़ी के साथ पहनें हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज
बीड्स एम्ब्रॉयडरी चाहे साड़ी हो या फिर ब्लाउज, हैवी लुक देते हैं। आप भी शनाया की तरह ब्लू-ग्रीन शेड में शिफॉन साड़ी के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।