90% उबला खाना, No तेल, नो मसाला, हैंडसम Virat Kohli की फिटनेस का राज
Hindi

90% उबला खाना, No तेल, नो मसाला, हैंडसम Virat Kohli की फिटनेस का राज

अच्छी सेहत के लिए विराट खाते हैं स्टीम्ड और बॉयल फूड्स
Hindi

अच्छी सेहत के लिए विराट खाते हैं स्टीम्ड और बॉयल फूड्स

भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली की फिटनेस का हर कोई दीवाना है। आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट कोहली के डाइट में 90% उबला खाना शामिल होता है। 

Image credits: Social media
Virat Kohli की Diet Tips आएगी आपके काम
Hindi

Virat Kohli की Diet Tips आएगी आपके काम

विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो उबली सब्जियां खाना पसंद करते हैं। सब्जियों में उन्हें नमक, काली मिर्च और नींबू डालना पसंद है।

Image credits: Social media
केवल ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करते हैं विराट कोहली
Hindi

केवल ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करते हैं विराट कोहली

विराट कोहली की ज्यादातर डाइट बिना  तेल के होती है। अगर जरूरत पड़ती है तो विराट कोहली केवल खाने में ऑलिव ऑयल यूज करते हैं। लीवर डिटॉक्स में ऑलिव ऑयल मदद करता है। 

Image credits: Social media
Hindi

राजमा और लोबिया के दीवाने हैं विराट कोहली

पंजाबी क्रिकेटर विराट कोहली को राजमा और लोबिया खूब पसंद है। यानी राजनाकी सब्जी में या बींस के बिना विराट की डाइट पूरी नहीं होती है। 

Image credits: Social media
Hindi

विराट कोहली को पसंद है वेगन डाइट

जब शरीर को प्रोटीन एनिमल से न मिलकर प्लांट्स से मिले तो उस डाइट को वेगन डाइट कहा जाता है। इसमें दूध और उससे बने प्रोडक्ट शामिल नहीं होते हैं। विराट को वेगन डाइट पसंद है। 

Image credits: Social media
Hindi

लो कार्ब हाई प्रोटीन डाइट लेते हैं विराट कोहली

चूंकि विराट कोहली एथलीट हैं तो उनकी डाइट में लो कार्ब के साथ हाई प्रोटीन रहता है। ऐसी डाइट से स्ट्रेंथ और स्टेमिना बना रहता है।

Image credits: Social media
Hindi

विराट कोहली की पसंदीदा लेमन ग्री टी

विराट कोहली को ग्री टी बेहद पसंद है। लेमन ग्रीन टी विराट दिन में 3 या 4 कप पीते हैं। इससे उन्हें एनर्जेटिक फील होता है साथ ही हाइड्रेड भी रहते हैं। 

 

 

Image credits: Social media

लाल जोड़े में दुल्हन बनी Arti Singh, ब्राइडल लुक से नहीं हटेंगी नजरें

गर्मियों में लगेंगी ठंडी ठंडी कूल कूल, पहने Prachi Desai के Maxi Gown

120 करोड़ का हवाई जहाज़,1000 करोड़ नेटवर्थ, King size लाइफ जीते हैं Virat

मोटी बाजू लगेगी पतली, कैरी करें Sonakshi Sinha के Shrug Blouse