Hindi

विक्की जैन की अमीरयत के आगे नहीं टिकती अंकिता,100 करोड़ की नेटवर्थ

Hindi

सुर्खियों में अंकिता लोखंडे-विक्की जैन

अंकिता लोखंडे टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं। वह और उनके पति विक्की जैन इस साल बिग बॉस-17 में नजर आ रहे हैं। जहां दोनों का रिश्ता सुर्खियों में है। 

Image credits: instagram
Hindi

बिग बॉस के घर में विक्की-अंकित की लड़ाई

विक्की-अंकिता ने जबसे बिग बॉस के घर में कदम रखा है,तबसे दोनों के बीच मतभेद है। दोनों को कई बार नेशनल टीवी पर झगड़ते देखा गया है लेकिन शो के जरिए विक्की काफी पॉपुलर हो गए हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

2021 में अंकिता लोखंडे ने की थी ग्रैंड वेडिंग

2021 में अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन से रॉयल वेडिंग की थी। दोनों की शादी में करोड़ों रुपए खर्च किए थे। अंकिता के पति विक्की एक्ट्रेस से ज्यादा अमीर हैं।  

Image credits: our own
Hindi

बड़े बिजनेसमैन हैं विक्की जैन

विक्की जैन बड़े बिजनेसमैन हैं। वह करोड़ों के मालिक है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह छत्तीसगड़ रायपुर के रहने है। उनके मां-पापा भी बिजनेस में हैं। विक्की के पास करोड़ों की संपत्ति है। 

 

Image credits: our own
Hindi

मल्टीनेशनल कंपनी के मालिक विक्की जैन

रिपोर्ट्स की मानें, विक्की जैन मल्टीनेशनल कंपनी महावीर इंस्पायर ग्रुप के मालिक है। वह PIT कोल नामक कोयला कंपनी के भी मालिक हैं। उनके पास खुद की क्रिकेट टीम मुंबई टाइगर है। 
 

Image credits: our own
Hindi

मुंबई और रायपुर में आलीशान घर

विक्की जैन की अमीरियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। मुंबई में वह 8 BHK घर के मालिक हैं जहां वह अंकिता के साथ रहते हैं जबकि रायपुर में भी उनका आलीशान घर है। 

Image credits: our own
Hindi

कितनी है विक्की जैन की नेटवर्थ ?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की जैन की नेटवर्थ 100 करोड़ है। वह फैमिली बिजनेस के साथ हीरे,माइनिंग, रियल स्टेट समेत कई बिजनेस से जुड़े है। वहीं अंकिता की नेटवर्थ 22 करोड़ है। 

Image credits: our own

कभी स्कूल में उड़ता था अनंत अंबानी का मजाक,अब 40 अरब डॉलर की नेटवर्थ

सर्दी में आग लगा देंगे ! तमन्ना भाटिया के बैकलेस ब्लाउज़

ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे फ्रूट

करोड़ों के घर,लग्ज़री गाड़ियां !राजकुमार जैसे लाइफ जीते हैं कार्तिक आर्यन