करोड़ों के घर,लग्ज़री गाड़ियां !राजकुमार जैसे लाइफ जीते हैं कार्तिक आर्यन
lifestyle Dec 27 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
करोड़ों के मालिक हैं कार्तिक
प्यार का पंचनामा' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले कार्तिक आर्यन ने कम समय में बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय से अलग पहचान बना ली है। आज वो करोड़ो की प्रॉपर्टी के मालिक हैं
Image credits: our own
Hindi
मुंबई के वर्सोवा में है करोड़ों का घर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक वर्सोवा में आज जिस घर में रहते हैं, उस घर की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए हैं।
Image credits: our own
Hindi
महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं कार्तिक
कार्तिक के पास BMW 5 सीरीज है जिसकी कीमत 55 लाख है,उनके पास Lamborghini Urus, क्लासिक मिनी कूपर है, कार्तिक के पास मैकलॉरेन जीटी है जिसकी कीमत 4.7 करोड़ है।
Image credits: our own
Hindi
एक फिल्म के 10 करोड़ रुपए
पहले कार्तिक एक फिल्म की 5 से 7 करोड़ की फीस लेते थे। लेकिन फिल्म भूल भुलैया 2 की सफलता के बाद एक्टर 10 करोड़ की फीस चार्ज करते हैं।
Image credits: our own
Hindi
40 करोड़ नेटवर्थ
caknowledge वेब साइट की रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन की नेटवर्थ लगभग 5 मिलियन है, जोकि इंडियन रुपए में 40 करोड़ है। उनकी सालाना कमाई 6 करोड़ के आसपास है।
Image credits: our own
Hindi
ब्रांड और एड से करोड़ों की कमाई
फिल्मों के अलावा कार्तिक ओप्पो, मुफ्ती, डेरी मिल्क, मान्यवर और बाटा जैसे कई बड़े का विज्ञापन से पैसे कमाते हैं।
Image credits: our own
Hindi
17 करोड़ का फ़्लैट
कार्तिक ने 1.60 करोड़ रुपये का घर साल 2019 में खरीद लिया था। इसके अलावा जुहू में 1594 स्कावयर फुट का अपार्टमेंट 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा ।