Hindi

कभी स्कूल में उड़ता था अनंत अंबानी का मजाक,अब 40 अरब डॉलर की नेटवर्थ

Hindi

मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर शख्स

मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। बिजनेस में अब उनका हाथ ईशा, आकाश और अनंत बंटा रहे हैं। पापा के नक्शेकदम पर चलते हुए तीनों बिजनेस को नई बुंलदियों पर पहुंचा रहे है। 

Image credits: Getty
Hindi

नीता अंबानी ने सिखाई बच्चों को पैसे की कीमत

नीता अंबानी के तीनों बच्चे डाउन टू अर्थ हैं। नीता ने बच्चों को पैसे की कीमत सिखाने के लिए बहुत कुछ किया। अमीर होने के बाद भी स्कूली दिनों में तीनों को 5 रुपए पॉकेटमनी मिलती थी। 

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रिक्ट मदर रही नीता अंबानी

नीता अंबानी तीनों बच्चों के लिए स्ट्रिक्ट मदर थीं। वह बच्चों को स्कूल पब्लिक ट्रांसपोर्ट से भेजती थी। यहां तक उनके टाइमटेबल से लेकर पढ़ाई तक वह खुद रखती थीं। 

Image credits: facebook
Hindi

जब पॉकेटमनी के लिए अनंत अंबानी का उड़ा मजाक

अनंत अंबानी को भी स्कूल कैंटीन के लिए 5 रुपए मिलते थे। जब भी वह कैंटीन में जाते बच्चे मजाक उड़ाते और कहते तुम अंबानी हो या भिखारी। एक बार गुस्से में आकर अनंत ने 10 रुपए मांगे थे। 

Image credits: Getty
Hindi

पापा के स्कूल में अनंत अंबानी का उड़ा मजाक

अनंत धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ते थे। जिसके मालिक खुद उनके पिता थे। ये बात उन्होंने मां नीता अंबानी को भी बताई थी लेकिन उन्होंने अनंत की पोकेटमनी नही बढ़ाई। 

Image credits: Instagram
Hindi

महंगे शौक के लिए जाने जाते हैं

भले उस वक्त अनंत को पौकेटमनी न मिली हो लेकिन अब वह महंगे शौक के लिए जाने जाते हैं। उनका घड़ी और कार कलेक्शन के लिए जाने जाते हैं। उनके पास करोड़ों की केवल घड़ियां हैं। 

Image credits: Social media
Hindi

NMACC सेंटर की ओपनिंग में पहनी करोड़ों की घड़ी

अनंत अंबानी की घड़ी तब चर्चा में भी आई उन्होंने NMACC सेंटर की सेरेमनी में 18 करोड़ की घड़ी पहनी। अनंत ने Grandmaster Chime watch वॉच पहनी थी जिसकी कीमत करोड़ों से शुरू होती है। 

Image credits: Social media
Hindi

जल्द होगी राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी शादी

लग्जरी लाइफ के साथ अनंत अंबानी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते है। इसी साल उन्होंने राधिका मर्चेंट से सगाई रचाई है। अब दोनों की शादी का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। 

Image credits: Social media
Hindi

कितनी है अनंत अंबानी की नेटवर्थ ?

अनंत अंबानी रिलायंस न्यू एनर्जी का बिजनेस संभाल रहे है। वह रिलायंस 02सी रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के निदेशक पद पर हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 40 अरब डॉलर से ज्यादा है।

Image credits: Getty

सर्दी में आग लगा देंगे ! तमन्ना भाटिया के बैकलेस ब्लाउज़

ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे फ्रूट

करोड़ों के घर,लग्ज़री गाड़ियां !राजकुमार जैसे लाइफ जीते हैं कार्तिक आर्यन

पार्टी में दिखेंगी सबसे अलग,कॉपी करें Rubina Dilaik के साड़ी लुक्स