Lifestyle

30+ में लगेंगी अप्सरा, जब पहनेंगी Ankita Lokhande की 10 साड़ियां

Image credits: insta

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

ब्लैक फ्लोरल प्रिंट साड़ी में अंकिता लोखंडे कहर ढा रही हैं। उन्होंने ब्लैक फुल स्लीव ब्लाउज और बन के साथ लुक कंप्लीट किया है। आप भी ये लुक ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: insta

व्हाइट साड़ी

अगर आप सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो अंकिता की तरह व्हाइट साड़ी को हैवी सिल्वर ब्लाउज संग वियर करें। साड़ी लाइट है तो मेकअप डार्क रखें। हेयरस्टाइल बन-स्ट्रेट हेयर दोनों चुन सकती हैं।

Image credits: insta

पिंक साड़ी

पिंख सिफॉन साड़ी को एक्ट्रेस ने हैवी एंब्रॉयडरी ग्रीन ब्लाउज संग पहना है। जो यूनिक लग रह है। उन्होंने हैवी इयररिग्स और कर्ल हेयरस्टाइल चुनी जो ग्लैम आउटफिट को ग्लैम लुक दे रही है।

Image credits: insta

गोल्डन साड़ी

हर ओकेजन के लिए गोल्डन साड़ी बेस्ट रहती है। आप अंकिता की गोल्डन सिल्क साड़ी खरीद सकती हैं। मार्केट में 500-2500 के अंदर ये साड़ी मिल जाएगी। ऑक्सीडेंट ज्वेलरी अटायर संग खिलेगी।

Image credits: insta

ब्लैक साड़ी

ग्रेसफुल लगना है तो अंकिता की ब्लैक सिल्क साड़ी बेस्ट है। एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज और सिल्वर ज्वेलरी संग लुक पूरा किया है। आप चाहें तो स्लीवलेस ब्लाउज भी पहन सकती हैं। 

Image credits: insta

सिल्क साड़ी

मैरिड वुमन अंकिता की तरह नो ज्वेलरी लुक के साथ सिल्क साड़ी पहनें। साड़ी डार्क है तो मेकअप मिनिमल रखें। हैवी इयररिंग्स- बन बनाएं। मार्केट में ये साड़ी 500-2000 में मिल जाएगी।

Image credits: insta

ग्रीन साड़ी

ग्रीन सिल्क साड़ी में अंकिता अप्सरा लग रही हैं। उन्होंने साड़ी को ब्लू हॉल्टरनेक ब्लाउज और न्यूड मेकअप संग वियर किया है। जो ऐलीगेंट लुक दे रहा है। 

Image credits: insta

पर्पल साड़ी

अंकिता लोखंडे पर्पल साड़ी में कमाल लग रही हैं। उन्होंने साड़ी को हैवी एंब्रॉयडरी सिल्वर ब्लाउज और ग्रीन चोकर नेकलेस संग पेयर किया है। पार्टी के लिए आप ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta

अम्बानी के घर से महंगा है इनका बाथरूम, 700 कार, 8 जेट! सबसे अमीर आदमी

फरवरी में दोस्तों संग करें इन जगहों को Explore, मिलेगा जन्नत का मजा

25 साल बड़ी टीचर को दिल दे बैठे मैक्रों,3 बच्चों की मां से रचाई शादी

साड़ी हो या लहंगा हर आउफिट में चार चांद लगाएंगे 8 स्लीव डिजाइन