30+ में लगेंगी अप्सरा, जब पहनेंगी Ankita Lokhande की 10 साड़ियां
lifestyle Jan 28 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
ब्लैक फ्लोरल प्रिंट साड़ी में अंकिता लोखंडे कहर ढा रही हैं। उन्होंने ब्लैक फुल स्लीव ब्लाउज और बन के साथ लुक कंप्लीट किया है। आप भी ये लुक ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
व्हाइट साड़ी
अगर आप सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो अंकिता की तरह व्हाइट साड़ी को हैवी सिल्वर ब्लाउज संग वियर करें। साड़ी लाइट है तो मेकअप डार्क रखें। हेयरस्टाइल बन-स्ट्रेट हेयर दोनों चुन सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
पिंक साड़ी
पिंख सिफॉन साड़ी को एक्ट्रेस ने हैवी एंब्रॉयडरी ग्रीन ब्लाउज संग पहना है। जो यूनिक लग रह है। उन्होंने हैवी इयररिग्स और कर्ल हेयरस्टाइल चुनी जो ग्लैम आउटफिट को ग्लैम लुक दे रही है।
Image credits: insta
Hindi
गोल्डन साड़ी
हर ओकेजन के लिए गोल्डन साड़ी बेस्ट रहती है। आप अंकिता की गोल्डन सिल्क साड़ी खरीद सकती हैं। मार्केट में 500-2500 के अंदर ये साड़ी मिल जाएगी। ऑक्सीडेंट ज्वेलरी अटायर संग खिलेगी।
Image credits: insta
Hindi
ब्लैक साड़ी
ग्रेसफुल लगना है तो अंकिता की ब्लैक सिल्क साड़ी बेस्ट है। एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज और सिल्वर ज्वेलरी संग लुक पूरा किया है। आप चाहें तो स्लीवलेस ब्लाउज भी पहन सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
सिल्क साड़ी
मैरिड वुमन अंकिता की तरह नो ज्वेलरी लुक के साथ सिल्क साड़ी पहनें। साड़ी डार्क है तो मेकअप मिनिमल रखें। हैवी इयररिंग्स- बन बनाएं। मार्केट में ये साड़ी 500-2000 में मिल जाएगी।
Image credits: insta
Hindi
ग्रीन साड़ी
ग्रीन सिल्क साड़ी में अंकिता अप्सरा लग रही हैं। उन्होंने साड़ी को ब्लू हॉल्टरनेक ब्लाउज और न्यूड मेकअप संग वियर किया है। जो ऐलीगेंट लुक दे रहा है।
Image credits: insta
Hindi
पर्पल साड़ी
अंकिता लोखंडे पर्पल साड़ी में कमाल लग रही हैं। उन्होंने साड़ी को हैवी एंब्रॉयडरी सिल्वर ब्लाउज और ग्रीन चोकर नेकलेस संग पेयर किया है। पार्टी के लिए आप ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।