क्लेश नहीं Bigg-Boss-3 गर्ल्स से लें स्टनिंग लुक वाले 8 Suit के Ideas
Image credits: instagram
शरारा सूट
Sana Sultan ने हैवी सिल्वर वर्क वाले शरारा सूट को बेहद खूबसूरती है फ्लॉन्ट किया है। आप भी नेट फैब्रिक के साथ हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले सूट खास ओकेजन के लिए खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
एम्ब्रॉयडरी गोल्डन वर्क अनारकली
अरमान मलिक की पत्नी कृतिका मलिक बेहद स्टाइलिश हैं। कृतिका ने हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला अनारकली सूट पहना है। आप भी गोल्डन लटकन वाले सूट पार्टी वियर के लिए चूज कर सकती हैं।
Image credits: instagram
प्रिंटेड कॉटन सूट
बारिश या फिर गर्मियों के मौसम में प्रिंटेड कॉटन सूट ट्रेंड में होते हैं। आप ऐसे सूट में वी नेक या फिर स्क्वायर नेकलाइन वाले सूट कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
चिकनकारी कुर्ता सेट
चिकनकारी कुर्ता सेट का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। आप Poulomi Das की तरह अपनी वॉर्डरोब में 2 से 3 चिकनकरी वर्क वाले कुर्ता सेट जरूर रखें।
Image credits: instagram
सिल्वर हैवी वर्क सूट
Sana Sultan के पास हैवी वर्क वाले सूट का अच्छा खासा कलेक्शन है। बॉटम में कटआउट वर्क वाले सूट में सिल्वर मेटिफ वर्क दिख रहा है। सूट के साथ झुमकी जरूर पहनें।
Image credits: instagram
पफ स्लीव सिल्क सूट
प्लेन सिल्क सूट को अगर स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो बिग बॉस की Sana Makbul Khan की तरह पफ फुल स्लीव वाला सूट पहनें। साथ में स्टड्स टीमअप करें।
Image credits: instagram
अंगरखा स्टाइल अनारकली
पैंट के साथ शॉर्ट अंगरखा स्टाइल अनारकली एथनिक वियर में खूबसूरत लगते हैं। आप बारिश के मौसम के हिसाब से ग्रीन के साथ कॉन्ट्रास्ट कलर चुन सकती है।