Lifestyle

सावन बन जाएगा सबसे यादगार, जब पहनेंगी हरी साड़ियों संग 8 तरह के ब्लाउज

Image credits: instagram

गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज

हरे रंग की जरी एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ गोल्डन जरी वर्क वाला स्लीवलेस ब्लाउज ट्राई करके देखें। साथ ही स्टेटमेंट ईयरिंग्स पहन अपना लुक पूरा करें। 

Image credits: instagram

रफल स्लीव ब्लाउज

ऑर्गेंजा या फिर सिल्क साड़ी के साथ आप रफल स्लीव्स वाले ब्लाउज पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में नेट के रफल्स की कई लेयर्स लगी होती है।

Image credits: pinterest

प्लेन सिल्क ब्लाउज

ऑर्गेंजा साड़ियों के साथ प्लेन 3/4 स्लीव वाले ब्लाउज खूब फबते हैं। आप ऐसे ब्लाउज में बोट नेक या फिर टर्टल नेकलाइन बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram

कॉन्ट्रास्ट कलर एम्ब्रॉडरी ब्लाउज

अगर आपके वार्डरोब में हैवी एंब्रॉयडरी वाली ग्रीन साड़ी है तो उसके साथ आप कंट्रास्ट कलर का एंब्रायडरी ब्लाउज ही चूज करें। साथ में मैचिंग चांदबालियां टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: instagram

हरी साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट कलर ब्लाउज

गहरे हरे रंग की साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहनने की जगह आप कॉन्ट्रास्ट कलर का मजेंटा पिंक ब्लाउज ट्राई करके देख सकती हैं। ऐसे ब्लाउज वाकई बेहद गॉर्जियस लुक देते हैं। 

Image credits: pinterest

फुल स्लीव्स फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

अगर लुक को इनहेंस करना है तो ग्रीन साड़ी के साथ फ्लोरल प्रिंट के पेस्टल कलर के फुल स्लीव्स ब्लाउज चूज करें।आपको सावन में इस तरह के ब्लाउज यूनीक लुक देंगे। 

Image credits: pinterest

डीप वी नेक ब्लाउज

अगर हरे रंग की साड़ी के साथ अब तक ब्लाउज नहीं बनवाया है तो आप अपने वॉर्डरोब से कोई भी पेस्टल कलर के प्लेन डीपनेक ब्लाउज भी ट्राई करके देख सकती हैं।

Image credits: instagram
Find Next One