बीवियों के नाम पर 200 करोड़ की संपत्ति ! यहां से पैसा कमाते अरमान मलिक
lifestyle Jul 08 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Instagram
Hindi
Bigg Boss OTT में अरमान मलिक
यूट्यूबर अरमान दोनों पत्नियों कृतिका और पायल मलिक के साथ बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में नजर आ रहे हैं। जहां उनकी पत्नी पायल एलिमिनेट हो चुकी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कृतिका संग गेम खेल रहे अरमान
पायल के बाहर होने पर अब शो में अरमान मलिक दूसरी पत्नी कृतिका संग गेम खेल रहे हैं। उन्होंने शो में विशाल को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद हर कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
शो में ट्रोल हो रहे अरमान मलिक
अरमान मलिक लगातार शो में ट्रोल हो रहे हैं, उनके खेल को कोई पसंद नहीं कर रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह कितनी करोड़ के मालिक है और उनकी नेटवर्थ कितनी है।
Image credits: Instagram
Hindi
मैकेनिक से करोड़पति बनने का सफर
अरमान मलिक पहले कभी मैकेनिक का काम करते थे लेकिन सोशल मीडिया औऱ यूट्यूब के जरिए उन्होंने दो साल में करोड़ो की संपत्ति खड़ी कर ली है। उनकी पॉपुलैरिटी भी करोड़ों में है।
Image credits: Instagram
Hindi
200 करोड़ की संपत्ति के मालिक
जो अरमान कभी मैकेनिक थे,वो आज लगभग 200 करोड़ की संपत्ति के मालिक है। जिसमें से 10 फ्लैट हैं। वह 4 फ्लैट्स में बच्चों और पत्नियों के साथ रहते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
6 फ्लैट पर रहती टीम
अरमान मलिक ने बाकी 6 फ्लैट एडीटिंग,शूटिंग टीम को दे रखी है। जहां उनकी स्टूडियो एडिटर, ड्राइवर, 4 PSU,9 नौकरानी वाली टीम रहती है।
Image credits: social media
Hindi
लग्जरी चीजों के शौकीन अरमान मलिक
अरमान मलिक दोनों पत्नियों के साथ लग्जरी लाइफ जी रहे हैं। उनकी ज्यादा कमाई यूट्यूब, ब्रांड-पेड प्रमोशन से होती है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह कई अन्य बिजनेस भी खूब पैसा कमाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
चार बच्चों के पिता अरमान मलिक
अरमान मलिक एक बेटे चीकू के पिता थे लेकिन बीते साल उनकी पत्नी पायल और कृतिका एक टाइम पर प्रेगनेंट थी, जिसके बाद पायल जुड़वा तो कृतिका ने बेटे को जन्म दिया था।