बीवियों के नाम पर 200 करोड़ की संपत्ति ! यहां से पैसा कमाते अरमान मलिक
Hindi

बीवियों के नाम पर 200 करोड़ की संपत्ति ! यहां से पैसा कमाते अरमान मलिक

Hindi

Bigg Boss OTT में अरमान मलिक

यूट्यूबर अरमान दोनों पत्नियों कृतिका और पायल मलिक के साथ बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में नजर आ रहे हैं। जहां उनकी पत्नी पायल एलिमिनेट हो चुकी हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कृतिका संग गेम खेल रहे अरमान

पायल के बाहर होने पर अब शो में अरमान मलिक दूसरी पत्नी कृतिका संग गेम खेल रहे हैं। उन्होंने शो में विशाल को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद हर कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

शो में ट्रोल हो रहे अरमान मलिक

अरमान मलिक लगातार शो में ट्रोल हो रहे हैं, उनके खेल को कोई पसंद नहीं कर रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह कितनी करोड़ के मालिक है और उनकी नेटवर्थ कितनी है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मैकेनिक से करोड़पति बनने का सफर

अरमान मलिक पहले कभी मैकेनिक का काम करते थे लेकिन सोशल मीडिया औऱ यूट्यूब के जरिए उन्होंने दो साल में करोड़ो की संपत्ति खड़ी कर ली है। उनकी पॉपुलैरिटी भी करोड़ों में है।

Image credits: Instagram
Hindi

200 करोड़ की संपत्ति के मालिक

जो अरमान कभी मैकेनिक थे,वो आज लगभग 200 करोड़ की संपत्ति के मालिक है। जिसमें से 10 फ्लैट हैं। वह 4 फ्लैट्स में बच्चों और पत्नियों के साथ रहते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

6 फ्लैट पर रहती टीम

अरमान मलिक ने बाकी 6 फ्लैट एडीटिंग,शूटिंग टीम को दे रखी है। जहां उनकी  स्टूडियो एडिटर, ड्राइवर, 4 PSU,9 नौकरानी वाली टीम रहती है। 

Image credits: social media
Hindi

लग्जरी चीजों के शौकीन अरमान मलिक

अरमान मलिक दोनों पत्नियों के साथ लग्जरी लाइफ जी रहे हैं। उनकी ज्यादा कमाई यूट्यूब, ब्रांड-पेड प्रमोशन से होती है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह कई अन्य बिजनेस भी खूब पैसा कमाते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

चार बच्चों के पिता अरमान मलिक

अरमान मलिक एक बेटे चीकू के पिता थे लेकिन बीते साल उनकी पत्नी पायल और कृतिका एक टाइम पर प्रेगनेंट थी, जिसके बाद पायल जुड़वा तो कृतिका ने बेटे को जन्म दिया था।

Image credits: Instagram

क्‍लेश नहीं Bigg-Boss-3 गर्ल्स से लें स्टनिंग लुक वाले 8 Suit के Ideas

पतिदेव कहेंगे 'हुस्न तेरा तौबा-तौबा', जब पहनेंगी 8 Bow Blouse Design

सावन बन जाएगा सबसे यादगार, जब पहनेंगी हरी साड़ियों संग 8 तरह के ब्लाउज

66 की उम्र में सजना हो जाएंगे दीवाने,स्टाइल करें Neetu Kapoor के सूट