Hindi

पानी में लग जाएगी आग!चुनें Bigg Boss की Sana Sultan Khan सी 7 Dress

Hindi

मरमेड स्टाइल ड्रेस

मरमेड स्टाइल ड्रेस इन दिनों फैशन में है। कॉकटेल पार्टी के लिए आप भी सना सुल्तान खान जैसी ड्रेस ऑनलाइन 3000 रु तक की कीमत में खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram/ Sana Sultan Khan
Hindi

टर्टल नेक बॉडीकॉन ड्रेस

बॉडी को पूरा कवरेज देते और टोंड फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए टर्टल नेक बॉडीकॉन ड्रेस अच्छा ऑप्शन हैं। सना रेड बॉडीकॉन ड्रेस में हॉट लग रही हैं। 

Image credits: instagram/ Sana Sultan Khan
Hindi

वेलवेट नूडल स्ट्रेप ड्रेस

जिन लोगों को हेवी ड्रेस लुक नहीं पसंद लेकिन फिर भी स्टाइलिश दिखना है। वो सना की तरह वेलवेट ड्रेस कैरी कर सकती हैं। ऐसी ड्रेस आसानी से मिल जाती हैं। 

Image credits: instagram/ Sana Sultan Khan
Hindi

मटैलिक ब्लू ड्रेस

डैसिंग लुक के लिए मटैलिक ड्रेस सेफ और बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। आप अपने पसंदीदा रंग की मटैलिक ड्रेस पहन स्टनिंग लुक पा सकती हैं। साथ में ड्रॉप ईयरिंग्स पहनें। 

Image credits: instagram/ Sana Sultan Khan
Hindi

ऑफ शोल्डर प्रिंटेड ड्रेस

फैट गर्ल ऑफ शोल्डर ड्रेस ट्राई करना चाहती हैं तो सना की इस ड्रेस से इंस्पिरेशन लिया जा सकता है। ऐसी ड्रेस में कानों में हूप्स बहुत प्यारे लगते हैं। 

Image credits: instagram/ Sana Sultan Khan
Hindi

शिमरी बैकलेस ड्रेस

रिवीलिंग लुक के लिए मार्केट में आपको बहुत सी ड्रेस मिल जाएंगी लेकिन सना खान की शिमरी बैकलेस ड्रेस का कोई जोड़ नहीं है। 

Image credits: instagram/ Sana Sultan Khan
Hindi

व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस

सिंपल सोबर लुक के लिए व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस चुनी जा सकती है। ऐसी ड्रेस में फिगर फ्लॉन्ट करना आसान होता है। 

Image credits: instagram/ Sana Sultan Khan

लगेंगी तीखी कटारी,जब पहनेंगी देवोलीना भट्टाचार्जी से 8 कॉटन सूट

Beautiful! राधिका की प्री-वेडिंग में धाक जमाती दिखीं ननंद Isha Ambani

देखते ही दुल्हन बना लेगा BF! पहनें Sana Makbul जैसे 7 Trendy Blouse

सांवली गर्ल्स की खूबसूरती मचाएगी बवाल, जब पहनेंगी Poulomi Das सी Saree