Lifestyle

लगेंगी तीखी कटारी,जब पहनेंगी देवोलीना भट्टाचार्जी से 8 कॉटन सूट

Image credits: Instagram

फ्लोरल अनारकली सूट

देवोलीना ने यहां कॉटन का फ्लोरल अनारकली कुर्ता सेट पहना है। खुले बाल मिनिमल मेकअप से देवोलीना ने लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

कुर्ता प्लाजो सूट

देवोलीना ने कॉटन का कुर्ता प्लाजो सूट पहना है, स्मार्ट लुक के लिए देवोलीना ने वेस्ट बेल्ट लगाया है। खुले बाल ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ग्रीन अनारकली कुर्ता सेट

बॉटल ग्रीन कॉटन ग्रीन अनारकली कुर्ता सेट पर लेस लगी हुई है। दुपट्टे पर फ्लोरल पेंट है। देवोलीना ने खुले बाल और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

पिंक शरारा सूट

देवोलीना ने रेयान पिंक कलर का शरारा सूट पहना है जिस पर सिल्वर प्रिंट है। उन्होंने गोटा पट्टी दुपट्टा ऑक्सिडाइज्ड इयरिंग और खुले बालों से लुक कम्पलीट किया है।

Image credits: Instagram

पिंक कॉटन अनारकली सूट

पिंक कलर के अनारकली कॉटन सूट पर ग्रीन एंब्रॉयडरी है। देवोलीना ने मैचिंग फुटवियर ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

कॉटन शरारा सूट

देवोलीना ने मल्टी कलर का शरारा सूट पहना है जिसकी कुर्ती पेप्लम में। फ्लोरल ज्वेलरी और खुले बालों से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

प्रिंटेड कॉटन शरारा सूट

मस्टर्ड शरारा सूट पर फ्लोरल प्रिंट है और लेस लगी हुई है।  देवोलीना ने बालों की ब्रेड, हैवी इयररिंग और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

Beautiful! राधिका की प्री-वेडिंग में धाक जमाती दिखीं ननंद Isha Ambani

देखते ही दुल्हन बना लेगा BF! पहनें Sana Makbul जैसे 7 Trendy Blouse

सांवली गर्ल्स की खूबसूरती मचाएगी बवाल, जब पहनेंगी Poulomi Das सी Saree

कर्वी गर्ल्स दिखेंगी शेप में, Copy करें Payal Malik के Ethnic Look