Lifestyle

दिवाली पर 'देसी गर्ल' का तड़का, कॉपी करें Priyanka Chopra के 10 आउटफिट

Image credits: our own

गोल्डन सिल्वर साड़ी

दिवाली पर प्रियंका की गोल्डन सिल्वर साड़ी को रिक्रिएट करें। एक्ट्रेस ने ऑक्सीडेंट ज्वेलरी,मिनिमल मेकअप और मैसी हेयरस्टाइल के साथ लुक कप्लीट किया है। आप ब्रालेट ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: our own

सिल्वर लाइनिंग साड़ी

दिवाली पर कुछ हैवी पहनना चाहती हैं तो प्रियंका की सिल्वर लाइनिंग साड़ी परफेक्ट है। साड़ी में पर्ल और सिल्वर वर्क है। आप मिनिमल मेकअप और नो ज्वेलरी लुक से महफिल लूट सकती हैं। 

Image credits: our own

रेड पोल्का डॉट साड़ी

पोल्का डॉट साड़ी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती। आप दिवाली पर ये लुक ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने हैवी इयररिंग्स और फुल स्लीव ब्लाउज के साथ साड़ी पहनी है।

Image credits: our own

शोल्डरलेस सूट

प्रियंका बनारसी ब्लू शोल्डरलेस ब्लाउज में कहर ढा रही हैं। आप दिवाली के लिए इस आउटफिट से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। आप हैवी नेकलेस के साथ लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: our own

लॉन्ग सूट

प्लाजो सेट के जमाने में आप प्रियंका का घेरदार पिंक चूड़ीदारर सूट पहनें। एक्ट्रेस ने पिंकिंश मेकअप और ट्रांसपेरेंट हील पहनी हैं। आप चाहे तो सिल्वर ज्वेलरी को च्वाइस बना सकती हैं। 

Image credits: our own

बंद गला सूट

अगर आप सूट पहनने की सोच रही हैं तो प्रियंका के प्रिंटेड बंद गला सूट से इंसिप्रेशन लें। एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप लुक चुना है। आप चाहे तो लाइटवेट इयरिरंग्स कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: our own

पिंक लहंगा

फेस्टिव सीजन एथनिक के बिना अधूरा है। दिवाली पर एक्ट्रेस का प्रिंटेड पिंक लंहगा हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ पहनें। आप मिनिमल मेकअप और नो ज्वेलरी लुक से डिफरेंट लग सकती हैं। 

Image credits: our own

डिजाइनर ड्रेस

दिवाली पर आप रेड कलर का तड़का लगाएं। प्रियंका की फिट स्कर्ट और ऑफ शोल्डर ब्लाउज खूबसूरती में चार चांद लगाएगा। आप सिल्वर चोकर और इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: our own

बनारसी हाई स्लिट स्कर्ट

इस दिवाली एथनिक के साथ मॉर्डन लुक के लिए प्रियंका की बनारसी साड़ी से बनी हाई स्लिट स्कर्ट और शोल्डरलेस टॉप ट्राई करें। एक्ट्रेस ने सिल्वर चोकर के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: our own

चंद्र दोष से मिलेगा छुटकारा, शरद पूर्णिमा पर दान करें ये 7 चीजें

दिवाली में Mannara Chopra के लहंगे पहन कर बनें हुस्न परी

दिवाली में लगेंगी Sexy ,कॉपी करें Ananya Panday के 10 ब्लाउज डिजाइन

Halloween पार्टी में दिखेंगी सबसे जुदा, फॉलो करें ये मेकअप टिप्स