Lifestyle

Halloween पार्टी में लगना है Hot तो जरूर फॉलो करें ये 10 टिप्स

Image credits: pexels

गोस्ट अवतार

Halloween पार्टी के लिए सिंपल और क्रिएटिव लुक पाने के लिए आप गोस्ट अवतार को चुन सकते हैं। इसके लिए व्हाइट बेडशीट काफी है। डराने के लिए कैंडल या फिर लाइटर लें। 

Image credits: pexels

डरवाना जोकर

जोकर का काम हसाना होता है लेकिन Halloween पर आप डरवाने जोकर का गेटअप ले सकते हैं। ग्सॉसी मेकअप के साथ पिंक, ब्लू और रेड आईशेडो चुने। 

Image credits: pexels

बैड गर्ल लुक

Halloween पर बैड गर्ल लुक परफेक्ट है। आप ब्रालेट टॉप-शॉर्ट्स के साथ नेट पहनें। फेस पर मिनिमल मेकअप और evil eye आपको बेस्ट लुक देगा। 

Image credits: pexels

ब्लैक कैट लुक

Halloween के ब्लैक कैट लुक ट्राई करें। ब्लैक मिडी या स्कर्ट के साथ आप फेस पर ब्लैक कैट मेकअप कर सकती हैं। 

Image credits: pexels

डेड ब्राइड

Halloween के डेड ब्राइड गेटअप भी चुना सकता है। आप व्हाहट गाउन के साथ ब्लैक फ्लावर और फेस पर व्हाइट-ब्लैक पेंट से मेकअप कर डरावना लुक पा सकती हैं। 

Image credits: pexels

कलरपुर चुड़ैल

ज्यादातर लोग Halloween के लिए ब्लैक-रेड कलर चूज करते हैं। आप डार्क कलर चुन सकती हैं और क्रिएटिव स्टाइल में वियर कर सकती हैं। 

Image credits: pexels

डरावना फेस मास्क

अगर आप Halloween पार्टी के लिए फेस मेकअप नहीं चाहती हैं मार्केट में मौजूद कई तरह के डरावने फेस मास्क आउटफिट के हिसाब से चुन सकती हैं। 

Image credits: pexels

डरावनी चुड़ैल

Halloween पार्टी के लिए आप डिफरेंट लुक ट्राई करना चाह रही हैं तो डरावनी चुड़ैल लुक के लिए फेस पर मल्टीकलर मेकअप के साथ रंग बिरंगी डेविल आई लगा सकती हैं। 

Image credits: pexels

Devil Look

Halloween पार्टी के लिए आप डेविल लुक चुन सकती हैं। आप आर्टिफिशल डेविल आई, ब्लैक गाउन और रेड लिपस्टिक के साथ परफेक्ट Halloween लुक पा सकती हैं। 

Image credits: pexels
Find Next One