Hindi

सिंपल साड़ी में जान फूंक देंगे शगुन के 8 Blouse Designs

Hindi

फैंसी ब्लाउज डिजाइन

अनीता हसनंदानी के ब्लू ब्लाउज को किसी भी साड़ी साथ पेयर कर सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज कट शेप में नेक को कवर रहा है। जिससे जूलरी की जरुरत नहीं है। आप मिनिमल मेकअप संग लुक पूरा करें।

Image credits: insta
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

शिमरी साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग वी नेक ब्लाउज पेयर किया है। आप भी ऐसा ब्लाउज कंट्रास्ट-मैचिंग साड़ी संग पेयर कर सकती हैं। आउटफिट में पर्ल जूलरी चार चांद लगाएगी। 

Image credits: insta
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

प्लेन साड़ी संग एक्ट्रेस ने स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज टीमअप किया है। जो ग्लैम लुक दे रहा है। पार्टी में हॉट दिखना हैं तो ये ब्लाउज बेस्ट है। रेडीमेड 500 में ऐसा ब्लाउज मिल जाएगा।

Image credits: insta
Hindi

रफल स्लीव ब्लाउज डिजाइन

प्लेन रफल स्लीव ब्लाउज का चलन फिर लौट आया है। ये स्टाइलिश लगने के साथ ज्यादा रिवीलिंग भी नहीं होते। आप टेलर से 300-500 में इसे सिलवा सकती हैं। चोकर नेकलेस अटायर संग खिलेगा।

Image credits: insta
Hindi

वी नेक ऑफ शोल्डर ब्लाउज

लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो वी नेक ऑफ शोल्डर ब्लाउज को ऑप्शन बना सकती हैं। मिनिमल मेकअप नेट साड़ी के साथ पार्टी में आप इसे वियर कर अप्सरा के कम नहीं लगेंगी।

Image credits: insta
Hindi

जैस्मीन स्लीव ब्लाउज ब्लाउज

व्हाइट नेट साड़ी को एक्ट्रेस ने वन स्ट्रिप जैस्मीन स्लीव ब्लाउज संग पेयर किया है जो शानदार लुक दे रहा है। आप भी हैवी साड़ी को डिफरेंट दिखाने के लिए ऐसा ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन साड़ी के साथ अनीता ने ट्यूब ब्लाउज टीमअप किया है। आप भी गॉर्जियस लुक के लिए इसे रिक्रिएट करें। मार्केट में ऐसी डिजाइन के कई पैर्टन 500-1000 रुपए में मिल जाएंगे। 

Image credits: insta

लगेंगी स्वर्ग की अप्सरा , राम नवमी में पहने प्रियंका चोपड़ा की साड़ियां

चिलचिलाती गर्मी में 100 किलो का गाउन, Urfi Javed के ये हैं नायाब फैशन

राजकुमारी से कम नहीं लगेंगी , जब पहनेंगी उर्वशी रौतेला की ज्वेलरी

सीता-मां सी लगेगी छवि, Ram Navami में पहनें सेलेब्स की 7 लाल साड़ियां