लगेंगी स्वर्ग की अप्सरा , राम नवमी में पहने प्रियंका चोपड़ा की साड़ियां
Hindi

लगेंगी स्वर्ग की अप्सरा , राम नवमी में पहने प्रियंका चोपड़ा की साड़ियां

फ्लोरल साड़ी
Hindi

फ्लोरल साड़ी

गर्मियों में फ्लोरल साड़ियां आंखों को सूदिंग लगती हैं। जूड़ा लगा कर इस साड़ी को पहनेंगी तो सासू मां भी  नज़र उतारने से खुद को रोक न सकेंगी। मीशो पर ये साड़ी 1000 रूपये में  मिल  जाऐंगी। 

Image credits: our own
वाइट कॉटन साड़ी
Hindi

वाइट कॉटन साड़ी

गर्मियों में अगर आप स्टाइलिश और कम्फर्टेबल दिखना चाहती हैं तो आज ही प्रियंका की ये साड़ी स्टाइल कॉपी कर ले।  इसके साथ आप ऑक्सीडाइज़्ड इयररिंग पहने , शानदार लगेंगी। 

Image credits: our own
ग्रीन रफल साड़ी
Hindi

ग्रीन रफल साड़ी

रफल साड़ी देखने में बहुत सुंदर लगती है। गर्मियों में लाइम ग्रीन वैसे भी आंखों को भाता है।  इस तरह की सारी myntra पर 2000 रूपये में आसानी से मिल जाएगा। 

Image credits: our own
Hindi

गोल्डन सिल्क साड़ी

अगर आप पारम्परिक लुक चाहती हैं  तो राम नवमी में ये साड़ी पहन सकती है।  इसके साथ ट्रेडिशनल  गोल्ड ज्वेलरी  सुंदर लगेगी। 

Image credits: our own
Hindi

लाइम ग्रीन शिफॉन साड़ी

अगर आप सोबर और सिम्पल लुक चाहती हैं तो प्रियंका की ये साड़ी कॉपी कर सकती हैं।  इसके साथ ड्राप डैंगल इयररिंग सूट करेगी। इसका प्राइज़ पॉकेट फ्रेंडली है।आप से 800 रूपये में ले सकती हैं।  

Image credits: our own
Hindi

पिंक नेट साड़ी

सहेली की सगाई में आप ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं तो पिंक कलर की एम्ब्रॉइडर्ड साड़ी कॉपी कर सकती हैं।  इसके साथ मोतियों की ज्वेलरी प्यारी लगेगी।  

 

Image credits: our own
Hindi

शीर नेट साड़ी

ग्रे कलर कीसाड़ी पर सेक्विन का काम है। इसके साथ डायमंड या रोज़ गोल्ड ज्वेलरी शानदार लगेगी।  फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर इस तरह की साड़ी 3000 रूपये में मिल जाएगी। 

Image credits: our own

चिलचिलाती गर्मी में 100 किलो का गाउन, Urfi Javed के ये हैं नायाब फैशन

राजकुमारी से कम नहीं लगेंगी , जब पहनेंगी उर्वशी रौतेला की ज्वेलरी

सीता-मां सी लगेगी छवि, Ram Navami में पहनें सेलेब्स की 7 लाल साड़ियां

45 की उम्र में लगेंगी अप्सरा, पहने Mallika Sherawat स्टाइल साड़ी