Lifestyle

सीता-मां सी लगेगी छवि, Ram Navami में पहनें सेलेब्स की 7 लाल साड़ियां

Image credits: social media

Satin Silk Handloom Banarasi Saree में खूबसूरत अदिति राव हैदरी

साटन सिल्क हैंडलूम बनारसी साड़ियां कीमत में ज्यादा होती हैं लेकिन इनका रॉयल लुक फेस्विल में बेहद प्यारा लगता है। साथ में मल्टीकलर एम्ब्रॉइडरी ब्लाउज लुक को इनहेंस कर रहा है। 

Image credits: social media

रानी मुखर्जी की Red - Banarasi Cutwork Zari Buti साड़ी

रानी मुखर्जी ने रेड बनारसी कटवर्क जरी बूटी साड़ी पहनी है। इस साड़ी के पल्लू में हैवी जरी वर्क है। आप ऐसी साड़ी के साथ लम्बा हार पहन सकती हैं। 

Image credits: social media

रेड Sequins Embroidered Satin Silk Saree में मौनी राय

इस प्लेन साड़ी के लुक को इनहेंस कर रहा है Sequins Embroidered फुल स्लीव्स ब्लाउज। आप ऐसी साड़ी के लुक को चांद बालियां पहन पूरा करें। 

Image credits: social media

मल्टीकलर थ्रेड Embroidered जॉर्जेट साड़ी

कैटरीना कैफ की खूबसुरती Embroidered Georgette Saree में चार गुना और बढ़ गई है। आप भी ऐसी साड़ी ऑनलाइन खरीद सकती हैं। 

Image credits: social media

Red Paithani Silk Handloom Banarasi Saree में गॉर्जियस दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण के ऊपर लाल साड़ियां खूब फबती हैं। आप भी लाल रंग की  Paithani Silk Handloom Banarasi Saree रामनवमी में पहनें। 

Image credits: social media

Red Georgette साड़ी में डिजाइनर बॉर्डर

प्लेन साड़ी में  Sequence Work बॉर्डर इन दिनों फैशन में इन हैं। आप भी फुल या हाफ स्लीव्स के साथ ऐसी साड़ी रामनवमी की पूजा में पहन सकती हैं। 

Image credits: social media

हॉल्टर नेक के साथ Chiffon Georgette Printed Border Saree

आपकी उम्र अगर कम है और स्टाइलिश ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो आप जाह्नवी कपूर के इस लुक को नेकलेस के साथ टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: social media

45 की उम्र में लगेंगी अप्सरा, पहने Mallika Sherawat स्टाइल साड़ी

गर्मियों में शरीर को रखेगा कूल-कूल, जानिए Chia Seeds के 6 फायदे

लगेंगी एकदम रॉयल महारानी, पहनें Mrunal Thakur की 8 लेटेस्ट साड़ियां

गिरेंगी हुस्न की बिजलियां जब पहनेंगी Alia Bhatt के 8 डिजाइनर ब्लाउज