जल जाएंगी पड़ोसन, जब पहनेंगी Pooja Hegde की 9 साड़ी डिजाइन
Hindi

जल जाएंगी पड़ोसन, जब पहनेंगी Pooja Hegde की 9 साड़ी डिजाइन

ऑेर्गेंजा साड़ी
Hindi

ऑेर्गेंजा साड़ी

पूजा हेगड़े आर्गेंजा यलों साड़ी में कहर ढा रही हैं। आप नवरात्रि पर इस साड़ी को स्लीव ब्लाउज के साथ कैरी सकती हैं। मिनिमल गोल्डन ज्वेलरी लुक में चार चांद लगाएगी। 

Image credits: insta
ऑफ व्हाइट साड़ी
Hindi

ऑफ व्हाइट साड़ी

नवरात्रि पर आप सिंपल दिखना चाहती है,एक्ट्रेस की सिल्क ऑफ व्हाइट साड़ी ट्राई करें। आप डार्क लिपस्टिक और हेवी इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: insta
सिल्क साड़ी
Hindi

सिल्क साड़ी

आप प्रॉपर एथनिक लुक चाहती हैं तो एक्ट्रेस की रेड-गोल्डन साड़ी से इंसिप्रेशन लें। आप इसे स्लीवलेस या फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पहनें। ऑक्सीडेंट ज्वेलरी लुक में चार चांद लगाएंगी। 

Image credits: insta
Hindi

लेयर्ड साड़ी

अगर आप नवरात्रि पर एथनिक से साथ मॉर्डन लुक चाहती हैं तो लेयर्ड साड़ी कैरी करें। ये आपको फ्यूजन लुक देती है। आप स्लीव लेस ब्लाउज और सिल्वर ज्वेलरी संग इसे रिक्रिएटर कर सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

पूजा ने ऑरेंज प्रिंटेड साड़ी को हैवी एंब्रायडरी वन स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज के साथ कैरी किया है। आप सिंपल साड़ी हैवी ब्लाउज के साथ पहनकर लाइमलाइट लूट सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

शिमरी साड़ी

नवरात्रि पर एक्ट्रेस की व्हाइट शिमरी साड़ी ट्राई करें। पल्लू में येलो फ्वालर का वर्क है। एक्ट्रेस ने स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज के साथ इसे वियर किया है। आप इसे रिक्रिएट कर सकती है। 

Image credits: insta
Hindi

डबल शेड साड़ी

नवरात्रि पर इस बार डिंफरेंट आउटफिट की तलाश में हैं। तो एक्ट्रेस की डबल शेड साड़ी ट्राई करें। ग्रे-सिल्वर में यलो बॉर्डर मॉर्डन लुक दे रहा है। आप इसे हैवी इयररिंग्स के साथ पहनें।

Image credits: insta
Hindi

चिनककरी साड़ी

चिनककरी कुर्ती की जगह नवरात्रि पर आप चिनककरी साडी ट्राई करें। ये आपको मॉर्डन और एथनिक लुक देने के लिए परफेक्ट है। इसके साथ आफ ऑक्सीडेंट ज्वेलरी पहन सकती हैं। 

Image credits: insta

'बिग बॉस ने बना दी जोड़ी' फैंस के फेवरेट हैं ये 5 स्टार कपल

इन 5 जगहों पर बाइक-कार पर बैन, लोग ऐसे करते हैं ट्रैवल

नीता अंबानी के पास दुनिया का सबसे महंगा iPhone ? कीमत 400 करोड़

Navratri में सुंदर दिखने के लिए टॉय करें Saba Azad के ऑउटफिट