Lifestyle

इन 5 जगहों पर बाइक-कार पर बैन, लोग ऐसे करते हैं ट्रैवल

Image credits: our own

इन जगहों 5 जगहों पर कार बैन

 फैमिली ट्रिप पर जाना हो या फिर ऑफिस कार हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है लेकिन अगर हम आपसे कहें दुनिया में पांच ऐसी जगह भी हैं जहां कार का नामोनिशान नहीं है तो आप क्या कहेंगे ?
 

Image credits: our own

Paquetá Island

 ब्राजील के Paquetá में एम्बुलेंस और कचरा वाली गाड़ियों के अलावा कोई कार नहीं है। यहां आने-जाने के लिए लोग अभी भी साइकिल और बग्गी का इस्तेमाल करते हैं।




 

Image credits: our own

Hydra greece

Hydra ग्रीस की खूबसूरत जगहों में से एक है। यहां पर गाड़ियों पर प्रतिबंध है। जिस वजह से यह सेंटर ऑफ अट्रेक्शन है। यहां आने वाले पर्यटक घोड़े या गधे की सवारी करते हैं। 

Image credits: our own

Mackinac Island

Michigan Island में 1898 में कारों पर बैन लगा हुआ है। यहां पर बाइक और कार की जगह लोग साइकिल यूज कर करते हैं।
 

Image credits: our own

Venice Italy

इटली का Venice शहर रोमांटिक सिटी है। यह100 पुल से जुड़े द्वीपों से बना हुआ है। जहां की सैर करने के लिए नाव की सवारी करनी पड़ती है।

Image credits: our own

Fire Island, New York

 न्यूयॉर्क का ये द्वीप 51 किलो मीटर लंबा है। यहां पर केवल बाइक काम इस्तेमाल किया जाता है। इस जगह पर एक कार भी देखने के लिए तरस जाएंगे। 

Image credits: our own

नीता अंबानी के पास दुनिया का सबसे महंगा iPhone ? कीमत 400 करोड़

Navratri में सुंदर दिखने के लिए टॉय करें Saba Azad के ऑउटफिट

दुनिया के बड़े-बड़े झरनों को टक्कर देते भारत के 10 'जादुई' वाटरफॉल

कितनी अमीर है अंबानी परिवार की 'छोटी बहू' ? इतनी है नेटवर्थ