Lifestyle
फैमिली ट्रिप पर जाना हो या फिर ऑफिस कार हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है लेकिन अगर हम आपसे कहें दुनिया में पांच ऐसी जगह भी हैं जहां कार का नामोनिशान नहीं है तो आप क्या कहेंगे ?
ब्राजील के Paquetá में एम्बुलेंस और कचरा वाली गाड़ियों के अलावा कोई कार नहीं है। यहां आने-जाने के लिए लोग अभी भी साइकिल और बग्गी का इस्तेमाल करते हैं।
Hydra ग्रीस की खूबसूरत जगहों में से एक है। यहां पर गाड़ियों पर प्रतिबंध है। जिस वजह से यह सेंटर ऑफ अट्रेक्शन है। यहां आने वाले पर्यटक घोड़े या गधे की सवारी करते हैं।
Michigan Island में 1898 में कारों पर बैन लगा हुआ है। यहां पर बाइक और कार की जगह लोग साइकिल यूज कर करते हैं।
इटली का Venice शहर रोमांटिक सिटी है। यह100 पुल से जुड़े द्वीपों से बना हुआ है। जहां की सैर करने के लिए नाव की सवारी करनी पड़ती है।
न्यूयॉर्क का ये द्वीप 51 किलो मीटर लंबा है। यहां पर केवल बाइक काम इस्तेमाल किया जाता है। इस जगह पर एक कार भी देखने के लिए तरस जाएंगे।