Navratri में सुंदर दिखने के लिए टॉय करें Saba Azad के ऑउटफिट
Image credits: our own
येलो ऑर्गेनज़ा साड़ी
अगर आप बहुत पतली हैं तो ऑर्गेनज़ा साड़ी ट्राई कर सकती हैं क्योंकि यह बैगी होती है। येलो कलर ब्राइट कलर होता है जो फेस्टिवल के लिए बिल्कुल अनुकूल होता है।
Image credits: our own
लाइट ब्लू सिल्वर सिक्विन साड़ी
इस कांबिनेशन में आप बहुत ही सुंदर लगेंगी। खुले बाल के साथ मैचिंग ज्वैलरी आपके लुक में इजाफा करेगी।
Image credits: our own
रेड गाउन
रेड कलर के जॉर्जेट गाउन पर बनारसी प्रिंट है। इस आउटफिट को अनमैरिड लड़कियां भी ट्राई कर सकती हैं नवरात्रि के लिए एकदम परफेक्ट है। आप इसके साथ चुन्नी भी ले सकती हैं।
Image credits: our own
येलो अनारकली
सबा ने येलो अनारकली पहनी है जिसके साथ मैचिंग ज्वैलरी है। इस लुक में आप पारंपरिक लगेंगी।
Image credits: our own
कॉटन साड़ी
यह एक बहुत ही कंफर्टेबल वेयर है जिसे पहनकर आप डीसेंट लगेंगी। मेटल की ज्वेलरी इसके साथ सूट करेगी ।
Image credits: our own
पीच अनारकली चूड़ीदार सेट
सबा ने पीच कलर का अनारकली चूड़ीदार सूट पहना हुआ है जिस पर बॉर्डर के काम का दुपट्टा लिया है।आप चांद बाली और टीके के साथ कैरी कर सकती हैं।