Lifestyle

ब्लड प्रेशर के उतार-चढ़ाव से बढ़ सकती है दिमाग की उम्र, जानें हर डिटेल


 

Image credits: Getty

ब्लड प्रेशर और दिमाग की सेहत

ब्लड प्रेशर के उतार-चढ़ाव से दिमाग की उम्र बढ़ सकती है। जानें इसका कारण और कैसे बचें।

Image credits: Getty

बुजुर्गों को ज्यादा खतरा

हालिया अध्ययन ने बताया है कि ब्लड प्रेशर का अस्थिर होना दिमाग को तेजी से बूढ़ा बना सकता है। यह ख़तरा बुजुर्गों में ज्यादा होता है।

Image credits: Getty

अमेरिका की रश यूनिवर्सिटी का रिसर्च

अमेरिका की रश यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के शोधकर्ताओं ने 4,770 लोगों पर शोध किया।

 

Image credits: Getty

ब्लड प्रेशर में ‘फ्लक्चुएशन’ का ब्रेन पर असर

रिसर्च के अनुसार, ब्लड प्रेशर में ‘फ्लक्चुएशन’ दिमाग को तेजी से बूढ़ा करने का कारण बन सकता है। अश्वेत प्रतिभागियों में यह खतरा ज्यादा पाया गया।

Image credits: Getty

क्या कहती है स्टडी?

रिसर्चर ने प्रतिभागियों की बीपी हर तीन साल में मापी और उनकी याददाश्त का आंकलन किया। जिन प्रतिभागियों का बीपी मेडिसिन से कंट्रोल था, उनमें मानसिक गिरावट का खतरा कम पाया गया।

Image credits: Getty

क्या आप नियमित ब्लड प्रेशर जांच करवा रहे हैं?

यह छोटी आदत आपको बड़ी समस्याओं से बचा सकती है।

Image credits: Getty

तनाव से कैसे बचें?

तनाव से बचने के लिए मेडिटेशन और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। 

Image credits: social media

शराब का सेवन सीमित करें

यह न केवल ब्लड प्रेशर बल्कि आपकी संपूर्ण सेहत के लिए भी बेहतर है। पौष्टिक और कम नमक वाला भोजन करें।
 

Image credits: social media

हर दिन नियमित व्यायाम करें

चलना और हल्की एक्सरसाइज दिमाग और दिल दोनों को मजबूत बनाए रखती है।डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाओं का सही तरीके से सेवन करें।
 

Image credits: social media

ठंडी हवा और सर्दी-जुकाम: जानें सर्दियों में इनका क्या है कनेक्शन?

प्रोटीन पाउडर से सावधान! शरीर को हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान

शादी करने की सबसे सही उम्र क्या है?

नारियल तेल या घी: जानें क्या है ज्यादा फायदेमंद?