Lifestyle

खिल उठेगा तन और मन, जब स्टाइल करेंगी 8 डिजाइन ब्लाउज

Image credits: insta-vedikabhandari

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज एथनिक वियर में जान डाल देता है। आप भी डिजाइनर स्लीव्स के साथ इसे टीमअप कर सकती है। ये काफी ज्यादा ग्लैमरस लुक देती है। 

Image credits: insta-vedikabhandari

पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन

अगर आप पार्टी वियर ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो वेदिका भंडारी के इस ब्लाउज से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। साथ में सिल्वर नेकलेस खिलेगा। आप चाहे तो ग्रीन स्टोन नेकलेस भी टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: insta-vedikabhandari

क्रॉप टॉप ब्लाउज

आजकल क्रॉप टॉप ब्लाउज का भी ट्रेंड है। अगर आप हैवी डिजाइन पसंद नहीं करती हैं तो ऐसा ब्लाउज चुन सकती हैं। बाजार में 500-600 में ऐसी डिजाइन आराम से मिल जाएंगी। 

Image credits: insta-vedikabhandari

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

अगर रिवीलिंग नहीं पहनना लेकिन स्टाइलिश भी दिखना है तो वेदिका भंडारी का ये ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। जहां स्लीवलेस डिजाइन में नेक को नेटे से कवर किया गया है। 

Image credits: insta-vedikabhandari

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

मैटिलक वर्क पर आप वेदिका जैसा ब्रालेट ब्लाउज भी चुन सकती हैं। साथ में हैवी इयररिंग्स जंचेंगे। इस तरह के ब्लाउज ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देते हैं। बाजार में 1k के अंदर ये मिल जाएंगे।

Image credits: insta-vedikabhandari

मिरर वर्क ब्लाउज

अफॉर्डेबल रेट में स्टाइलिश दिखने के लिए मिरर वर्क ब्लाउज से अच्छा ऑप्शन नहीं मिलेगा। बाजार में इस पैर्टन के कई डिजाइन मिल जाएंगे। जिसे आप मैचिंग-ट्रेंडी जूलरी संग स्टाइल करें।

Image credits: insta-vedikabhandari

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

आजकल हैवी साड़ी संग प्लेन ब्लाउज पहनने का क्रेज है। आप भी वेदिका जैसे ब्लैक फैब्रिक पर राउंड नेक ब्लाउज चुन सकती हैं। ये लहंगा-साड़ी संग भी खिलेगा। साथ में सिल्वर जूलरी खिलेगी।

Image credits: insta-vedikabhandari

यू नेक ब्लाउज डिजाइन

फ्लोरल प्रिंट सीक्वेन वर्क लहंगे में वेदिका भंडारी स्टाइलिश लग रही हैं। उन्होंने प्लीजिंग यू नेक ब्लाउज टीमअप किया जो ब्रॉड शोल्डर फ्लॉन्ट कर रहा है। आप ये डिजाइन चुन सकती हैं। 

Image credits: insta-vedikabhandari
Find Next One