Lifestyle

सास से दो कदम आगे बहू श्लोका मेहता,फैशन में Nita Ambani को छोड़ा पीछे

Image credits: instagram/ambani_update

नीता अंबानी की ब्लैक मिडी

छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन नीता अंबानी ने स्टाइल और आउटफिट में हर किसी को पीछे छोड़ दिया लेकिन उनकी बहू के आगे नीता अंबानी भी फींकी नजर आईं। 

Image credits: instagram/ambani_update

ऑफ शोल्डर ड्रेस में श्लोका मेहता

देवर के प्री वेडिंग फंक्शन में श्लोका मेहता ने सास नीता अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया। जहां ऑफ सीक्वेन वर्क ब्लैक ड्रेस में वह हुस्नपरी लग रही है। जहां फर्र वर्क स्टाइलिश लग रहा है।

Image credits: instagram

सीक्वेन जंप सूट में नीता अंबानी का कहर

नीता अंबानी ने प्री वेडिंग फंक्शन में ग्रे-व्हाइट सीक्वेन वर्क जंप सूट कैरी किया था। पेस्टल कलर की ये ड्रेस ग्लैमरस थी। उन्होंने सिल्वर डायमंड इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया। 

Image credits: Instagram /thenodmag

श्लोका मेहता की स्पेस ड्रेस

अनंंत-राधिका के प्री वेडिंग में श्लोका मेहता ने स्पेस डिजाइन ड्रेस कैरी की थी। जो काफी ज्यादा यूनिक थी। उन्होंने ग्लोइंग मेकअप और नो जूलरी के साथ लुक कंप्लीट किया। 

Image credits: instagram

सीक्वेन वर्क पर्पल गाउन

सीक्वेन वर्क पर्पल गाउन में नीता अंबानी राजुकमारी से कम नहीं लग रही थीं। उन्होंने लेयर हेयर स्टाइल और एमराल्ड-डायमंड नेकलेस के साथ लुक कंप्लीट किया। 

Image credits: instagram

थ्री डी फ्लोरल वर्क ड्रेस

ऑफ शोल्डर फ्लोरल ड्रेस में श्लोका मेहता का अप्सरा से कम नहीं रही हैं। जहां स्लिट स्कर्ट और वी नेक ब्लाउज प्यारी लग रही है। वहीं श्लोका की पर्पल सैंडल भी ध्यान खींच रही है। 

Image credits: instagram

को आर्ड सेट

श्लोका मेहता का व्हाइट को आर्ड सेट में राजकुमार लग रही है। बैगी व्हाइठ प्लाजो और जैस्मीन-बलून ब्लाउज टीमअप किया है। आप भी ऐसा कोआर्ड सेट ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

World Music Day: दिल से लेकर दिमाग तक,हेल्दी लाइफ का मंत्र है Music

जन्नत से कम नहीं एशिया का ये देश,खूबसूरती के आगे बाली-मालदीव फेल

बेटे की प्री-वेडिंग में आधी उम्र लगीं Nita Ambani, बहुओं से 2 कदम आगे

साड़ी में जान डाल देंगे Nora Fatehi के 8 ब्लाउज,वट पूर्णिमा करें Try