22 बार Cannes पहुंची ऐश्वर्या के 7 OMG Look, 5वां लुक है एकदम बवाल!
Image credits: insta
साड़ी में ऐश्वर्या का पहला कान्स लुक
ऐश्वर्या राय बच्चन ने पहली बार कान्स में येली साड़ी में अपीयरेंस दी थी। ऐश्वर्या ने साल 2002 में कान्स में पहली बार इंडियन ट्रेडीशनल ड्रेस में वॉक किया था।
Image credits: insta
सिंड्रेला लुक में ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय ने कान्स 2017 में icy blue princess gown कैरी किया था। इस गाउन में वो सिंड्रेला जैसी लग रही थी।
Image credits: insta
ड्रीम रेड फ्रिल गाउन
कान्स- 2017 में ऐश्वर्या राय ने सेकेंड डे में ड्रीम रेड फ्रिल गाउन पहना था जो किसी ड्रीम ड्रेस जैसा ही है। इस लुक में ऐश्वर्या हूर की परी जैसी लग रही हैं।
Image credits: insta
व्हाइट कटआउट गाउन में ऐश्वर्या
2015 में ऐश्वर्या राय ने रफल व्हाइट गाउन में कहर ढा दिया था। इस लुक के साथ न्यूड लिपिस्टिक और व्हाइट स्वॉन लुक आंखें लुक को जबरदस्त बना रही थीं।
Image credits: insta
पर्पल बटरफ्लाई गाउन
Swarovski crystals और अल्ट्रा वायललेट गाउन में ऐश्वर्या का लुक खूब वायरल हुआ था। इस लुक में ऐश्वर्या की रेड लिपिस्टिक और स्ट्रेट हेयरस्टाइल के क्या ही कहने।
Image credits: insta
फ्लोरल गाउन
ऐश्वर्या राय का ब्लैक फ्लोरल गाउन में मल्टीकलर फ्लावर लुक को इनहेंस कर रहे हैं। गाउन के मुताबिक ही ऐश्वर्या का मेकअप भी है।
Image credits: insta
ऐश्वर्या राय का 2024 का कान्स लुक
ऐश्वर्या राय ने फाल्गुनी शाने का ब्लैक गोल्डन डिटेल, व्हाइट पफ बैक लॉन्ग ट्रेन पीकॉक गाउन कैरी किया था। बैक ट्रेन में फ्लोरल एम्बेलिस्मेंट नज़र आ रहे थे।