10 मिनट से 2 घंटे की एक्सरसाज तक, 6 तरीको से हाई BP के तेवर होंगे धीमे
lifestyle May 17 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
हाइकिंग
आपको जानकर हैरानी होगी कि हाइकिंग की मदद से आप बीपी को 10 पॉइंट्स तक लो कर सकते हैं। अगर आपको हाइकिंग का शौक है तो बीपी कंट्रोल करने के लिए हाइकिंग जरूर करें।
Image credits: social media
Hindi
रोजाना 10 मिनट की वॉक
एक्सरसाइज करने से ब्लड वैसल्स की स्टिफनेस कम होती है। आपको दिन में 3 बार 10 मिनट की वॉक करनी चाहिए। वॉक से हाई ब्लड प्रेशर कम होता है।
Image credits: social media
Hindi
स्वीमिंग
स्टडी में ये बात सामने आई है कि रोजाना 45 मिनट तक स्वीमिंग करने से सिस्टोलिक ब्लड प्रेशर 9 अंकों तक कम हो जाता है। अगर आप स्वीमिंग कर सकते हैं तो इसे रोजाना की आदत में शामिल करें।
Image credits: social media
Hindi
ट्रेडमिल वॉक
रोजाना 10 से 30 मिनट तक ट्रेडमील में वॉक करने से वेट कम होने के साथ ही बीपी लो करने में भी मदद मिलती है।
Image credits: social media
Hindi
मेडिटेशन
हाई ब्लड प्रेशर का कारण स्ट्रेस भी हो सकता है। रोजाना 15 से 20 मिनट मेडिटेशन करने से आप स्ट्रेस कंट्रोल कर सकते हैं। इससे आपके ब्लड प्रेशर में पॉजिटिव इफेक्ट देखने को मिलेगा।
Image credits: social media
Hindi
स्ट्रेंथ ट्रेनिंग
भले ही स्ट्रेंथ ट्रेनिंग से अचानक से बीपी हाई हो जाए लेकिन आपकी बॉडी को फिटनेस मिलेगी। इससे बीपी को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।
Image credits: social media
Hindi
सायकलिंग
अगर आपके पास बाहर जाने का समय नहीं है तो रोजाना घर में सायकलिंग भी कर सकते हैं। सायकलिंग से बीपी कंट्रोल में मदद मिलती है।