10 मिनट से 2 घंटे की एक्सरसाज तक, 6 तरीको से हाई BP के तेवर होंगे धीमे
Hindi

10 मिनट से 2 घंटे की एक्सरसाज तक, 6 तरीको से हाई BP के तेवर होंगे धीमे

हाइकिंग
Hindi

हाइकिंग

आपको जानकर हैरानी होगी कि हाइकिंग की मदद से आप बीपी को 10 पॉइंट्स तक लो कर सकते हैं। अगर आपको हाइकिंग का शौक है तो बीपी कंट्रोल करने के लिए हाइकिंग जरूर करें। 
 

Image credits: social media
रोजाना 10 मिनट की वॉक
Hindi

रोजाना 10 मिनट की वॉक

एक्सरसाइज करने से ब्लड वैसल्स की स्टिफनेस कम होती है। आपको दिन में 3 बार 10 मिनट की वॉक करनी चाहिए। वॉक से हाई ब्लड प्रेशर कम होता है।

Image credits: social media
स्वीमिंग
Hindi

स्वीमिंग

स्टडी में ये बात सामने आई है कि रोजाना 45 मिनट तक स्वीमिंग करने से सिस्टोलिक ब्लड प्रेशर 9 अंकों तक कम हो जाता है। अगर आप स्वीमिंग कर सकते हैं तो इसे रोजाना की आदत में शामिल करें। 

Image credits: social media
Hindi

ट्रेडमिल वॉक


रोजाना 10 से 30 मिनट तक ट्रेडमील में वॉक करने से वेट कम होने के साथ ही बीपी लो करने में भी मदद मिलती है। 

Image credits: social media
Hindi

मेडिटेशन

हाई ब्लड प्रेशर का कारण स्ट्रेस भी हो सकता है। रोजाना 15 से 20 मिनट मेडिटेशन करने से आप स्ट्रेस कंट्रोल कर सकते हैं। इससे आपके ब्लड प्रेशर में पॉजिटिव इफेक्ट देखने को मिलेगा। 

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग

भले ही स्ट्रेंथ ट्रेनिंग से अचानक से बीपी हाई हो जाए लेकिन आपकी बॉडी को फिटनेस मिलेगी। इससे बीपी को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। 

Image credits: social media
Hindi

सायकलिंग

अगर आपके पास बाहर जाने का समय नहीं है तो रोजाना घर में सायकलिंग भी कर सकते हैं। सायकलिंग से बीपी कंट्रोल में मदद मिलती है। 

Image credits: social media

ब्राइड टू बी पर खूब खिलेंगे Aishwarya Rai Bachchan के 10 गाउन

सोने के फूलों से सजा ऐश्वर्या का गाउन, कान्स में आराध्या की वाह-वाह

सारा मोहल्ला होगा दीवाना, जब पहन कर निकलेंगी सारा अली खान के लहंगे

छोड़िये शिमला मनाली,घूम लें राजस्थान का इकलौते हिल स्टेशन Mount Abu