मेहंदी हो या हल्दी,स्किनी गर्ल्स को ग्लैमरस लुक देंगे 8 बैकलेस Blouse
Image credits: social media
नॉट बैकलेस ब्लाउज
अगर आपको रिवीलिंग लुक पसंद है तो बैक नॉट ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। हल्की के साथ ही हैवी साड़ी में भी नॉट बैकलेस ब्लाउज अच्छे लगेंगे।
Image credits: social media
शी शैल बैकलेस ब्लाउज
मेहंदी फंक्शन में स्किनी या पतली लड़कियां कौड़ी या शीशैल अटैच बैकलेस ब्लाउज वियर कर सकती हैं। गर्मियों में आप लहंगा या साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज आराम से वियर कर सकती हैं।
Image credits: social media
काइट शेप बैकलेस ब्लाउज
पतंग की शेप में ब्लाउज का कटआउट डिजाइन देखने में सेसी लुक देता है। साथ में आप डोरी भी लगवा सकती हैं।
Image credits: social media
बटरकप बैकलेस ब्लाउज
लटकन के साथ तैयार बटरकप बैकलेस ब्लाउज लहंगे में ज्यादा फबेंगे। आप चाहें तो ऐसे ब्लाउज के साथ फुल स्वीव्स भी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: social media
बनारसी बैकलेस ब्लाउज
बनारसी साड़ी के साथ हैवी के बजाय आप वन पॉइंट अटैच बैकलेस ब्लाउज बनवा सकते हैं। हैवी साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज आपको ग्लैमरस लुक देंगे।
Image credits: social media
हॉल्टरनेक बैकलेस ब्लाउज
हॉल्टर नेक ब्लाउज सेक्सी लुक देते हैं। आप प्लेन साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। बैक में पतली सट्रिप के साथ पर्ल लटकन ट्राई करें।
Image credits: social media
रफल स्लीव बैकलेस ब्लाउज
वेलवेट फैब्रिक में आप रफल स्वीव्स के साथ बैकलेस ब्लाउज पहन सकती हैं। ब्लैक ब्लाउज को कॉन्ट्रांस्ट कलर की साड़ी के साथ पेयर करें।
Image credits: social media
पर्ल बैकलेस ब्लाउज
बैक में पर्ल लटकन और एम्ब्रॉयडरी वर्क बैक स्ट्रेप ब्लाउज के लुक को इनहेंस कर रही है। आप ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।