बप्पा के आगमन में नीता अंबानी ऑरेंज कलर की साड़ी में नजर आईं। उन्होंने डायमंड ज्वेलरी के साथ इसे पेयर किया।
लेमन कलर थोती साड़ी में शिल्पा शेट्टी स्टनिंग लगीं। उन्होंने जैकेट ब्लाउज के साथ लुक कंप्लीट किया।
गणेश चतुर्थी पर मलाइका अरोड़ा ऑरेंज कलर के कफ्तान सूट में नजर आईं। उन्होंने सिल्वर ज्वेलरी के साथ सूट को स्टाइल किया।
सारा अली खान गणेश चतुर्थी पर ऑरगेंजा यलो सूट में नजर नाईं। वे नो मेकअप लुक में दिखीं।
हमेशा की तरह इस बार भी अनन्या ने सिंपल लुक से फैंस का दिल जीत लिया। अनन्या पिंक सूट में नजर आईं। उन्होंने नो मेकअप लुक स्टाइल किया था।
सिल्क यलो-गोल्डन साड़ी में जाह्नवी ने बप्पा का स्वागत किया। बिंदी, गजरा और मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने फैशन गोल्स दिए।