गणेश चतुर्थी पर जाह्नवी से लेकर मलाइका तक, देसी लुक में आईं नजर
Hindi

गणेश चतुर्थी पर जाह्नवी से लेकर मलाइका तक, देसी लुक में आईं नजर

नीता अंबानी
Hindi

नीता अंबानी

बप्पा के आगमन में नीता अंबानी ऑरेंज कलर की साड़ी में नजर आईं। उन्होंने डायमंड ज्वेलरी के साथ इसे पेयर किया। 

Image credits: Our own
शिल्पा शेट्टी
Hindi

शिल्पा शेट्टी

लेमन कलर थोती साड़ी में शिल्पा शेट्टी स्टनिंग लगीं। उन्होंने जैकेट ब्लाउज के साथ लुक कंप्लीट किया। 

Image credits: Our own
मलाइका अरोड़ा
Hindi

मलाइका अरोड़ा

गणेश चतुर्थी पर मलाइका अरोड़ा ऑरेंज कलर के कफ्तान सूट में नजर आईं। उन्होंने सिल्वर ज्वेलरी के साथ सूट को स्टाइल किया। 

Image credits: Our own
Hindi

सारा अली खान

सारा अली खान गणेश चतुर्थी पर ऑरगेंजा यलो सूट में नजर नाईं। वे नो मेकअप लुक में दिखीं। 

Image credits: Our own
Hindi

अनन्या पांडे

हमेशा की तरह इस बार भी अनन्या ने सिंपल लुक से फैंस का दिल जीत लिया। अनन्या पिंक सूट में नजर आईं। उन्होंने नो मेकअप लुक स्टाइल किया था।

Image credits: insta
Hindi

जाह्नवी कूपर

सिल्क यलो-गोल्डन साड़ी में जाह्नवी ने बप्पा का स्वागत किया। बिंदी, गजरा और मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने फैशन गोल्स दिए। 

Image credits: Instagram

पैसा और शोहरत लाता है घर में रखा Aquarium, जानें ये फायदे

सिंगल मदर बन बच्चों की परवरिश कर रहीं ये 6 TV एक्ट्रेस

न्यूली ब्राइड जरूर पहनें Yami Gautam के ये सूट, ननद पूछेंगी दाम!

दुल्हन के लिए बेस्ट हैं Kajal Aggarwal के 7 लहंगे