सिंगल मदर बन बच्चों की परवरिश कर रहीं ये 6 TV एक्ट्रेस

Lifestyle

सिंगल मदर बन बच्चों की परवरिश कर रहीं ये 6 TV एक्ट्रेस

Image credits: insta
<p>टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम श्वेता तिवारी सिंगल मदर बन दो बच्चों की परवरिश कर रही हैं। एक्ट्रेस ने दो शादियां की लेकिन कामयाब नहीं हो पाईं।</p>

श्वेता तिवारी

टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम श्वेता तिवारी सिंगल मदर बन दो बच्चों की परवरिश कर रही हैं। एक्ट्रेस ने दो शादियां की लेकिन कामयाब नहीं हो पाईं।

Image credits: insta
<p>टीवी सीरियल कुमकुम से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वालीं जूही परमार ने 2009 में एक्टर सचिन श्रॉफ से शादी की थी लेकिन दोनों का 2019 में तलाक हो गया। वह एक बेटी की मां हैं। </p>

<p> </p>

जूही परमार

टीवी सीरियल कुमकुम से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वालीं जूही परमार ने 2009 में एक्टर सचिन श्रॉफ से शादी की थी लेकिन दोनों का 2019 में तलाक हो गया। वह एक बेटी की मां हैं। 

 

Image credits: insta
<p>टीवी इंडस्ट्री फेम चाहत खन्ना ने 2013 में फरहान मिर्जा से शादी लेकिन 2018 में दोनों का तलाक हो गया। चाहत की दो बेटियां हैं जिनकी परवरिश वे अकेले कर रही हैं। </p>

<p> </p>

<p> </p>

चाहत खन्ना

टीवी इंडस्ट्री फेम चाहत खन्ना ने 2013 में फरहान मिर्जा से शादी लेकिन 2018 में दोनों का तलाक हो गया। चाहत की दो बेटियां हैं जिनकी परवरिश वे अकेले कर रही हैं। 

 

 

Image credits: insta

उर्वशी ढोलकिया

कमोलिका फेम उर्वशी ढोलकिया की शादी 16 साल की उम्र में हो गई थी, उनके जुड़वा बेटे हैं। उर्वशी ने पति से तलाक लेकर बेटों की परवरिश सिंगल मदर के तौर पर की है। 

Image credits: insta

निशा रावल

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लीड रोल नैतिक (करण मेहरा) की पत्नी निशा रावल ने करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। वह अपने बेटे काविश की परवरिश अकेले कर रही हैं। 

Image credits: insta

चारु असोप

सुष्मिता सेन के भाई चारु असोप राजीव सेन से पिछले साल अलग हुईं थीं। दोनों की एक बेटी है। एक्ट्रेस बेटी जियाना की परवरिश अकेले कर रही हैं। 

Image credits: insta

न्यूली ब्राइड जरूर पहनें Yami Gautam के ये सूट, ननद पूछेंगी दाम!

दुल्हन के लिए बेस्ट हैं Kajal Aggarwal के 7 लहंगे

शाहरुख का पहला डायलॉग सियावर रामचंद्र की जय में सिर्फ "जय" था

पड़ोसन भी पूछेंगी दाम, जब करवाचौथ पर पहनेंगी Sonam Bajwa के ये सूट