सिंगल मदर बन बच्चों की परवरिश कर रहीं ये 6 TV एक्ट्रेस
Image credits: insta
श्वेता तिवारी
टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम श्वेता तिवारी सिंगल मदर बन दो बच्चों की परवरिश कर रही हैं। एक्ट्रेस ने दो शादियां की लेकिन कामयाब नहीं हो पाईं।
Image credits: insta
जूही परमार
टीवी सीरियल कुमकुम से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वालीं जूही परमार ने 2009 में एक्टर सचिन श्रॉफ से शादी की थी लेकिन दोनों का 2019 में तलाक हो गया। वह एक बेटी की मां हैं।
Image credits: insta
चाहत खन्ना
टीवी इंडस्ट्री फेम चाहत खन्ना ने 2013 में फरहान मिर्जा से शादी लेकिन 2018 में दोनों का तलाक हो गया। चाहत की दो बेटियां हैं जिनकी परवरिश वे अकेले कर रही हैं।
Image credits: insta
उर्वशी ढोलकिया
कमोलिका फेम उर्वशी ढोलकिया की शादी 16 साल की उम्र में हो गई थी, उनके जुड़वा बेटे हैं। उर्वशी ने पति से तलाक लेकर बेटों की परवरिश सिंगल मदर के तौर पर की है।
Image credits: insta
निशा रावल
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लीड रोल नैतिक (करण मेहरा) की पत्नी निशा रावल ने करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। वह अपने बेटे काविश की परवरिश अकेले कर रही हैं।
Image credits: insta
चारु असोप
सुष्मिता सेन के भाई चारु असोप राजीव सेन से पिछले साल अलग हुईं थीं। दोनों की एक बेटी है। एक्ट्रेस बेटी जियाना की परवरिश अकेले कर रही हैं।