एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अनंत अंबानी की पार्टी से लौटी हैं। इटली में जाह्नवी कपूर BF शिखर पहाड़िया संग मस्ती करती दिखीं। जाह्नवी कपूर ने शॉर्ट फ्रॉक फ्लोरल ड्रेस कैरी की है।
Image credits: instagram/Janhvi Kapoor
Hindi
मिनी बॉडीकॉन ड्रेस
जाह्नवी का ये लुक वाकई समर सीजन के लिए बेस्ट लग रहा है। फूलों से सजी मिनी बॉडीकॉन ड्रेस में जाह्नवी फ्रेश दिख रही हैं।
Image credits: instagram/Janhvi Kapoor
Hindi
सीक्वेन फ्लोरल ड्रेस
फ्लोरल ड्रेस में सीक्वेन वर्क किसी भी पार्टी की शान बन सकता है। आप भी जाह्नवी की तरह पार्टी वियर लुक के लिए सीक्वेन फ्लोरल ड्रेस खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram/Janhvi Kapoor
Hindi
एम्ब्रॉयडरी कुर्ता
चिकनकारी कुर्ता में धागों से बनी फूलों की आकृति जाह्नवी की खूबसूरती को बढ़ा रही है। ऐसे एम्ब्रॉयडरी कुर्ता आप भी आसानी से 1000 रुपये में ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram/Janhvi Kapoor
Hindi
स्कवाय नेकलाइन बॉटम डाउन ड्रेस
flowy बॉटम और स्कवाय नेकलाइन वाली बॉटम डाउन ड्रेस में जाह्नवी कपूर डॉल जैसी प्यारी दिख रही हैं। फ्लोरल प्रिंट ड्रेस की खूबसूरती परफेक्ट साइज और फैब्रिक है।
Image credits: instagram/Janhvi Kapoor
Hindi
हॉल्टर नेक बॉडीकॉन ड्रेस
गुलाब के फूलों से सजी हॉल्टर नेक बॉडीकॉन ड्रेस स्लिम बॉडी में फिगर एक्सप्लोर करती है। अगर आपको भी फिगर फ्लॉन्ट का मन हो तो जाह्नवी जैसी ड्रेस को वॉर्डरोब में कैरी करें।
Image credits: instagram/Janhvi Kapoor
Hindi
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
सिंपल सी साड़ी को कैसे स्टाइलिश बनाया जाए ये तो कोई जाह्नवी से सीखे। आप भी फ्लोरल प्रिंट की साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज पहन खूबसूरत दिख सकती हैं.
Image credits: instagram/Janhvi Kapoor
Hindi
फ्लोरल प्रिंट लहंगा
व्हाइट और ब्लू रंग से सजा फ्लोरल प्रिंट लहंगा गर्मियों के फंक्शन के लिए परफेक्ट च्वाइज है। आपको अपनी अलमारी में ऐसे आउटफिट जरूर रखने चाहिए।