Hindi

BF इतराकर बोलेगा So cute! जब पहनेंगी Janhvi Kapoor से 8 Floral Outfits

Hindi

BF के साथ जाह्नवी कपूर

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अनंत अंबानी की पार्टी से लौटी हैं। इटली में जाह्नवी कपूर BF शिखर पहाड़िया संग मस्ती करती दिखीं। जाह्नवी कपूर ने शॉर्ट फ्रॉक फ्लोरल ड्रेस कैरी की है।

Image credits: instagram/Janhvi Kapoor
Hindi

मिनी बॉडीकॉन ड्रेस

जाह्नवी का ये लुक वाकई समर सीजन के लिए बेस्ट लग रहा है। फूलों से सजी मिनी बॉडीकॉन ड्रेस में जाह्नवी फ्रेश दिख रही हैं। 

Image credits: instagram/Janhvi Kapoor
Hindi

सीक्वेन फ्लोरल ड्रेस

फ्लोरल ड्रेस में सीक्वेन वर्क किसी भी पार्टी की शान बन सकता है। आप भी जाह्नवी की तरह पार्टी वियर लुक के लिए सीक्वेन फ्लोरल ड्रेस खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram/Janhvi Kapoor
Hindi

एम्ब्रॉयडरी कुर्ता

चिकनकारी कुर्ता में धागों से बनी फूलों की आकृति जाह्नवी की खूबसूरती को बढ़ा रही है। ऐसे एम्ब्रॉयडरी कुर्ता आप भी आसानी से 1000 रुपये में ऑनलाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram/Janhvi Kapoor
Hindi

स्कवाय नेकलाइन बॉटम डाउन ड्रेस

flowy बॉटम और स्कवाय नेकलाइन वाली बॉटम डाउन ड्रेस में जाह्नवी कपूर डॉल जैसी प्यारी दिख रही हैं। फ्लोरल प्रिंट ड्रेस की खूबसूरती परफेक्ट साइज और फैब्रिक है। 

Image credits: instagram/Janhvi Kapoor
Hindi

हॉल्टर नेक बॉडीकॉन ड्रेस

गुलाब के फूलों से सजी हॉल्टर नेक बॉडीकॉन ड्रेस स्लिम बॉडी में फिगर एक्सप्लोर करती है। अगर आपको भी फिगर फ्लॉन्ट का मन हो तो जाह्नवी जैसी ड्रेस को वॉर्डरोब में कैरी करें। 

Image credits: instagram/Janhvi Kapoor
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

सिंपल सी साड़ी को कैसे स्टाइलिश बनाया जाए ये तो कोई जाह्नवी से सीखे। आप भी फ्लोरल प्रिंट की साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज पहन खूबसूरत दिख सकती हैं.

Image credits: instagram/Janhvi Kapoor
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लहंगा

व्हाइट और ब्लू रंग से सजा फ्लोरल प्रिंट लहंगा गर्मियों के फंक्शन के लिए परफेक्ट च्वाइज है। आपको अपनी अलमारी में ऐसे आउटफिट जरूर रखने चाहिए। 

Image credits: instagram/Janhvi Kapoor

इन सेलेब्स के मन में जानवरों के लिए उमड़ा प्यार,नॉनवेज छोड़ बनें वीगन

76 में लगेंगी 25 की, हेमा मालिनी के Skin Care से दूध सा चमकेगा चेहरा

भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी होंगे चर्चे,पहनें सानिया मिर्ज़ा से 8 सूट

46 की उम्र में लगेंगी जवान, कॉपी करें डिंपल यादव का डाइट प्लान