भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी होंगे चर्चे,पहनें सानिया मिर्ज़ा से 8 सूट
Hindi

भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी होंगे चर्चे,पहनें सानिया मिर्ज़ा से 8 सूट

शरारा सेट
Hindi

शरारा सेट

सानिया मिर्ज़ा ने पर्पल कुरता पहना है, जिसके साथं सिल्वर शरारा और दुपट्टा कैरी किया है। हेवी ज्वेलरी और एचडी मेकअप से लुक कम्प्लीट किया है जिसमे वो बहुत सुंदर लग रही हैं। 

Image credits: Facebook
यलो आलिया कट कुर्ता सेट
Hindi

यलो आलिया कट कुर्ता सेट

फ्लोरल यलो आलिया कट कुर्ता सेट में सानिया बहुत डीसेंट लग रही है इस तरह का कुर्ता सेट ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर दो से ढाई हजार रुपए में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: Facebook
व्हाइट शरारा सेट
Hindi

व्हाइट शरारा सेट

सानिया ने कॉटन व्हाइट शरारा सूट पहना है जिसके दुपट्टे पर टैसल लगे हुए हैं। कानों में इयररिंग खुले बाल और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Facebook
Hindi

पर्पल कराची सूट

अगर आपको पाकिस्तानी सूट पसंद है तो सानिया का यह पर्पल पाकिस्तानी सूट कॉपी कर सकती हैं जिसके साथ सानिया ने हाई हील, मरून लिपस्टिक और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Facebook
Hindi

शरारा सेट

सानिया ने मल्टी कलर शरारा  पहना है जिस पर पेप्लम कुर्ती और नेट का दुपट्टा कैरी किया है। गले में कुंदन का चोकर सेटल्ड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

 

Image credits: Facebook
Hindi

मल्टी कलर अनारकली सूट

मल्टी कलर के अनारकली सूट के साथ सानिया ने प्लेन दुपट्टा कैरी किया है। गले में मोतियों का चोकर और न्यूड मेकअप से लुक कम्प्लीट किया है।

 

Image credits: Facebook
Hindi

व्हाइट बनारसी कुर्ता सेट

व्हाइट बनारसी कुर्ता सेट पर सानिया ने ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी किया। गोल्ड मेकअप, मरून लिपस्टिक, और बालों का जूड़ा बनाकर लुक कम्प्लीट किया है। 

Image credits: Facebook

46 की उम्र में लगेंगी जवान, कॉपी करें डिंपल यादव का डाइट प्लान

World Environment Day2024:मैसेज भेज पर्यावरण का महत्व समझाएं अपनों को

55 में चाहिए 25 वाली फुर्ती, तो कॉपी करें राहुल गांधी का फॉर्मूला

100% लगेंगी संस्कारी नारी, पहनें Jasmin Bhasin के 8 Summer Suit