76 में लगेंगी 25 की,हेमा मालिनी के Skin Care से दूध सा चमकेगा Face
lifestyle Jun 05 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:Instagram
Hindi
शीशे सी है हेमा मालिनी की स्किन
हेमा मालिनी की उम्र 76 साल है लेकिन उनकी त्वचा यंग गर्ल्स की तरह चमकती है। चलिए जानते हैं हेमा के जवां दिखने के ब्यूटी सीक्रेट्स।
Image credits: Instagram
Hindi
डेली करती हैं क्लींजिंग हेमा
एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने बताया था की वो अपनी स्किन पर अरोमा ऑइल का इस्तेमाल करती हैं। इसके साथ ही डेली क्लींजिंग मिल्क का यूज करती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
खूब पीती हैं पानी हेमा मालिनी
हेमा अपनी स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए हर रोज़ 2 से 3 लीटर पानी पीती हैं। जिससे उनकी स्किन ग्लो करती है।
Image credits: Instagram
Hindi
एंटी एजिंग क्रीम यूज़ करती हैं हेमा
हेमा मालिनी ऐंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं और इसको वो गलत नहीं मानती है।
Image credits: Instagram
Hindi
रेगुलर स्किन चेकअप कराती हैं हेमा
हेमा स्किन एक्सपर्ट्स के पास रेगुलर विज़िट करती हैं। नकी ब्यूटीशियन खास तेल बनाती हैं, जिसे वह रोज चेहरे पर लगाती हैं। रात में अच्छे से मेकअप वाश करके सोती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
योग करती हैं हेमा
हेमा अपनी स्किन और फिटनेस के लिए योग हर रोज़ करती हैं और जंक फ़ूड से दूर रहती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
दही है फेवरिट
खाने में वो सब्ज़िया शामिल करती हैं और सुबह दही जरूर खाती हैं, जो उनकी स्किन के ग्लो को बढ़ाने में मदद करता है।