बढ़ती उम्र का नहीं होगा अफसोस, वियर करें Sonali Bendre सी 8 साड़ी-सूट
Image credits: insta
3D फ्लोरल एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी
आजकल लेटेस्ट फैशन में 3D फ्लोरल एम्ब्रॉयडर्ड लुक चल रहा है। गर्मियों में आप भी सोनाली बेंद्रे की तरह कटआउट 3डी इफेक्ट वाली साड़ी ले सकती हैं।
Image credits: insta
सीक्वेन ग्रीन साड़ी
अगर आप एक रंग की साड़ी पहनना चाहती हैं तो सीक्वेन वर्क साड़ी सेम कलर के ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। लुक को इनहेंस करने के लिए आप कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।
Image credits: insta
साटन प्लेन रेड साड़ी
साटन प्लेन साड़ी के साथ नेट एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज का लुक सोबर लगता है। आप साथ में मिनिमल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: insta
रफल ब्लैक सीक्वेन साड़ी
प्लेन साड़ी को भी रफल लुक फैशनेबल बना देता है। आप पार्टी वियर के लिए ऐसी साड़ियां चुन सकती हैं। साथ में केप से लुक पूरा करें।
Image credits: insta
कटआउट एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी
गर्मियों में लाइट कलर आंखों को सुकून देते हैं। आप भी लाइट कलर में कटआउट एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी पहनकर एलिगेंट लुक पा सकती हैं।
Image credits: insta
थ्रेड एम्ब्रॉयडर्ड अनारकली सूट
सोनाली बेंद्रे के सूट्स भी साड़ियों की तरह बेहद स्टाइलिश हैं। थ्रेड एम्ब्रॉयडर्ड अनारकली किसी भी फंक्शन में कूल लुक देगा।
Image credits: insta
सीक्वेन शरारा सूट
एमरॉल्ड ईयरिंग्स के साथ मरून रंग का सीक्वेन शरारा सूट सोनाली बेंद्रे की उम्र को आधा दिखा रहा है। आप भी ऐसे शरारा सेट ऑनलाइन ऑर्डर कर सकती हैं।
Image credits: insta
सिल्क एम्ब्रॉयडर्ड शरारा सूट
सिल्क फैब्रिक हैवी लुक को रॉयल बना देता है। आप शॉर्ट कुरता के साथ शरारा सूट टीमअप कर सकती हैं।