पतिदेव कहेंगे OMG, जब पहनेंगी कियारा अडवाणी जैसे ब्लाउज डिज़ाइन
Image credits: our own
स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन
अगर आप हेवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज डिजाइन करा रही हैं तो कियारा का स्वीटहार्ट नेक कॉपी कर सकती हैं। इसमें आपकी ब्लाउज डिजाइन सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन रहती है।
Image credits: our own
रफल स्लीव ब्लाउज डिजाइन
पैडेड ब्लाउज डिजाइन में आप इस तरह रफल स्लीव्स लगवा सकते हैं। एंब्रॉयडरी इस ब्लाउज डिजाइन को शानदार बना रही है।
Image credits: our own
फ्रंट नॉट ब्लाउज डिजाइन
अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं तो कियारा का फ्रंट नॉट ब्लाउज कॉपी कर सकती हैं। ये ब्लाउज शिफॉन की साड़ी पर बेहतरीन लगेगा।
Image credits: our own
डाउन स्लीव ब्लाउज
ब्लाउज में अगर आप थोड़ा क्रिएटिव लुक चाहती हैं तो कियारा की तरह डाउन स्लीव पैटर्न ऐड कर सकती हैं। लहंगे पर इस तरह का ब्लाउज आपको फेयरी लुक देगा।
Image credits: our own
कॉरसेट ब्लाउज
साड़ी में अगर आप ग्लैमरस लुक ऐड करना चाहती हैं तो कियारा जैसा कॉरसेट ब्लाउज डिजाइन करा सकती हैं। इस लुक में आप बहुत हॉट लगेंगी।
Image credits: our own
स्ट्रैप ब्लाउज
कियारा ने यहां स्ट्रैप ब्लाउज पहना है जिस पर सिक्विन का काम है। इस तरह का ब्लाउज कोई भी टेलर आसानी से सी देगा। नेट साड़ियों पर इस तरह के ब्लाउज बहुत सुंदर लगते हैं।
Image credits: our own
बटरफ्लाई नेक ब्लाउज
कियारा ने यहां सिक्विन का बटरफ्लाई नेक ब्लाउज पहना है जिसमें की होल लेयर डिजाइन बनी हुई है। यह ब्लाउज डिजाइन काफी यूनिक है जिसे पहन कर आप एकदम कातिल हसीना लगेंगी।