Hindi

बुढ़ापे में जवान लगती है सलमान खान की Ex GF, ये चीज खा कर रहती हैं फिट

Hindi

फिटनेस फ्रीक हैं सोमी

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली की उम्र 48 साल है लेकिन फिटनेस के मामले में वो 20 साल की लड़कियों को टक्कर देती हैं।

 

Image credits: our own
Hindi

डाइट और वर्कआउट दोनों प्रिफर करती हैं सोमी

सोमी डाइट के साथ साथ वर्कआउट को प्रिऑरिटी देती हैं और कभी रूटीन स्किप नहीं करतीं।  चलिए जानते हैं सोमी का फिटनेस सीक्रेट।

 

Image credits: our own
Hindi

चीनी को कहा नो

सोमी चीनी को अपनी डाइट से काफी पहले हटा चुकी हैं।  वो शुगर को अपना दुश्मन मानती हैं।

 

Image credits: our own
Hindi

कार्ब्स से हैं दूरी

सोमी की डाइट में कार्ब्स की कोई जगह नहीं है। उनके लंच और डिनर में प्रोटीन हर हाल में होता है।

 

Image credits: our own
Hindi

घर का बना खाना खाती हैं सोमी

 सोमी हेल्दी डाइट पर फोकस करती हैं और घर का बना खाना ही खाती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

वेटलिफ्टिंग फेवरिट वर्कआउट है सोमी का

सोमी को कार्डियो से नफरत है और वेटलिफ्टिंग उनके डेली वर्कआउट में शामिल है। क्योंकि  वेट लिफ्टिंग फाइट बर्न करता है।

Image credits: our own

खूबसूरती देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, घूम आएं Spiti Valley के ये 6 Place

55 + में लगेंगी कमसिन हसीना, जब पहनेंगी तब्बू के वेस्टर्न ऑउटफिट

पतिदेव कहेंगे OMG, जब पहनेंगी कियारा अडवाणी जैसे ब्लाउज डिज़ाइन

फ्लावर नहीं लगेंगी फ़ायर, जब पहनेंगी रश्मिका मंदाना से 7 कुरता सेट