3 लाख का Coat, 1.5 लाख का बैग, Glam Diva Suhana Khan के एक्सपेंसिव शौक
Image credits: instagram/Suhana Khan
डेनिम के साथ ट्रेंच Coat
आर्चीज की एक्ट्रेस सुहाना खान की वार्डरोब में एक से बढ़कर एक ब्रिटिश ब्रांड से लेकर महंगे ब्रांड शामिल हैं। सुहाना ने डेनिम ड्रेस के साथ ट्रेंच कोट कैरी किया है।
Image credits: instagram/Suhana Khan
लुक को डैसिंग बनाता सनग्लास
सुहाना खान के लुक में चार चांद लगाने का काम Miu Miu के सनग्लास और बेहद खूबसूरत सफेद रंग का फूल कर रहा है। सुहाना खान के समग्लास की कीमत करीब 35,000 रुपये है।
Image credits: instagram/Suhana Khan
बेहद महंगे बैग में सुहाना खान
आर्चीज एक्ट्रेस ने लुक को कूल बनाने के लिए बटर येलो कलर का BOTTEGA VENETA का ₹139,300 कीमत का हैंड बैग कैरी किया है। बैग में एक या दो नहीं बल्कि 6 कलर अवेलबल हैं।
Image credits: instagram/Suhana Khan
सुहाना खान का कीमती कोट
क्लासिक पीस बनाने के लिए फेमस ब्रांड बरबेरी के ट्रेंच कोट की कीमत 3 लाख से ज्यादा है। न्यूट्रल कलर के कोट में सुहाना खान की खूबसूरत दोगुना बढ़ रही है।
Image credits: farfetch
सुहाना खान का डीसेंट स्टाइल
सुहाना खान वायरल ट्रेंड्स को फॉलो करने के बजाय अपना खुद का डीसेंट स्टाइल क्रिएट करती हैं। सुहाना को वाइब्रेंट के साथ ही फेमस ब्रांड के आउटफिट्स स्टाइल करना पसंद है।
Image credits: instagram/Suhana Khan
फैशनेबल डीवा से लें फैशन Tips
स्ट्रैपी ड्रेस से लेकर ट्रेडीशनल आउटफिट्स में सुहाना खान जलवे बिखेरती है। सुहाना खान जेन z की फैशन इंस्पिरेशन हैं। आप भी सुहाना के फैशनेबल ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।