आर्चीज की एक्ट्रेस सुहाना खान की वार्डरोब में एक से बढ़कर एक ब्रिटिश ब्रांड से लेकर महंगे ब्रांड शामिल हैं। सुहाना ने डेनिम ड्रेस के साथ ट्रेंच कोट कैरी किया है।
सुहाना खान के लुक में चार चांद लगाने का काम Miu Miu के सनग्लास और बेहद खूबसूरत सफेद रंग का फूल कर रहा है। सुहाना खान के समग्लास की कीमत करीब 35,000 रुपये है।
आर्चीज एक्ट्रेस ने लुक को कूल बनाने के लिए बटर येलो कलर का BOTTEGA VENETA का ₹139,300 कीमत का हैंड बैग कैरी किया है। बैग में एक या दो नहीं बल्कि 6 कलर अवेलबल हैं।
क्लासिक पीस बनाने के लिए फेमस ब्रांड बरबेरी के ट्रेंच कोट की कीमत 3 लाख से ज्यादा है। न्यूट्रल कलर के कोट में सुहाना खान की खूबसूरत दोगुना बढ़ रही है।
सुहाना खान वायरल ट्रेंड्स को फॉलो करने के बजाय अपना खुद का डीसेंट स्टाइल क्रिएट करती हैं। सुहाना को वाइब्रेंट के साथ ही फेमस ब्रांड के आउटफिट्स स्टाइल करना पसंद है।
स्ट्रैपी ड्रेस से लेकर ट्रेडीशनल आउटफिट्स में सुहाना खान जलवे बिखेरती है। सुहाना खान जेन z की फैशन इंस्पिरेशन हैं। आप भी सुहाना के फैशनेबल ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।