Hindi

Monsoon में रोमांटिक होंगे पतिदेव, पहनें Hina Khan सी 8 साड़ी

Hindi

फ्लोरल ऑर्गनज़ा साड़ी

पीली ऑर्गनज़ा साड़ी पर फ्लोरल प्रिंट है।  बॉर्डर पर गोटा पट्टी का काम है। हिना ने मोतियों की ज्वेलरी, एचडी मेकअप और बालों में गजरा लगाकर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट साड़ी

व्हाइट  साड़ी पर मुकेश का काम है।  हिना ने स्लीवलेस ब्लाउज, न्यूड मेकअप, स्टोन ज्वैलरी और बालों के जूड़े से टीमअप किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

चिकन वर्क साड़ी

गाजरी कलर की जॉर्जेट साड़ी पर चिकन का काम है। मिनिमल मेकअप और फ्लोर लेंथ श्रग से हिना ने टीम अप किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

चेक साड़ी

ब्लैक एंड वाइट साड़ी पर चेक की डिजाइन बनी है। हिना ने पेप्लम कुर्ता पहना है। ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी, बालों की पोनीटेल और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

प्रिंटेड शिफॉन साड़ी के साथ हिना ने फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है।  न्यूड मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर साड़ी

मल्टी कलर प्रिंटेड साड़ी का आंचल ब्लैक है जिसके बॉर्डर पर गोल्डन वर्क है। हिना ने ड्रॉप डैंगल इयररिंग, मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल साड़ी

पर्पल और गोल्डन शेड की साड़ी के साथ हिना ने बनारसी ब्लाउज कैरी किया है।  ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी, हाइलाइटेड मेकअप, और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

खूबसूरती देख जल जाएगा चांद ! साड़ी संग पहनें Hina Khan के 8 नेकलेस

महफिल में दिखेंगी पटोला,पहनकर तो देखें टाइगर श्रॉफ की Ex जैसे 8 सूट

कॉकटेल पार्टी में छा जाएंगी Diva बन, चुनें Ananya Panday जैसी 8 Dress

सावन में बावला हो जाएगा यार, जब कैरी करेंगी ये साड़ी-ब्लाउज डिजाइन