नहीं दिखेगी पेट की थुलथुल चर्बी, 40+ वुमन पहनें भारती सिंह जैसे आउटफिट
Hindi

नहीं दिखेगी पेट की थुलथुल चर्बी, 40+ वुमन पहनें भारती सिंह जैसे आउटफिट

40 साल की हुईं भारती सिंह
Hindi

40 साल की हुईं भारती सिंह

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह 3 जुलाई को 40वां बर्थडे मना रही हैं। वह अपनी बातों से दर्शकों का जितना मनोरंजन करती हैं। उतनी ही फैशन स्टाइल से फैंस का दिल जीत लेती हैं। 

Image credits: insta
भारती सिंह का सूट कलेक्शन
Hindi

भारती सिंह का सूट कलेक्शन

भारती सिंह फैशन के मामले में अच्छी-अच्छी हसीनाओं को मात देती है। यहां उन्होंने फुल फ्लोरल लेंत वाला ब्लैक सूट कैरी किया है। उन्होंने लुक सेटल रखते हुए केवल वॉच पहनी है। 

Image credits: insta
कलीदार सूट डिजाइन
Hindi

कलीदार सूट डिजाइन

पेट की चर्बी छुपाने के लिए आप भी भारती जैसा कलीदार सूट ट्राई कर सकती हैं। बाजार में इस डिजाइन के सूट 1000-1500 में मिल जाएंगे। दुपट्टे की जगह श्रग कैरी करें तो ज्यादा लुक खिलेगा।

Image credits: insta
Hindi

ड्रिप्ड कुर्ती विद श्रग

भारती सिंह की ऑरेंज ड्रिप्ड कुर्ती स्टाइलिश लग रही है। आप पार्टी लुक के लिए इस आउटफिट से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। साथ में मैचिंग श्रग चार चांद लगाएगा। 

Image credits: insta
Hindi

पिंक ड्रेस

बनारसी ब्लाउज को स्टाइलिश टचअप देते हुए भारती सिंह ने मैचिगं पिक ड्रिप्ड स्कर्ट कैरी है। जो बैली फैट को छुपाने के साथ स्टाइलिश लग रही है। आप भी मैचिंग श्रग संग लुक पूरा करें।

Image credits: insta
Hindi

मिरर वर्क लहंगा

वहीं एथनिक वियर ढूंढ रही हैं तो भारती सिंह जैसा मिरर वर्क लहंगा चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने राउंड नेक ब्लाउज के साथ इसे पहना है। वहीं गोल्डन जूलरी लुक पूरा कर रही है। 

Image credits: our own
Hindi

जैकेट पटियाला सूट

ब्रेस्ट ज्यादा है तो फैशनेबल दिखने के लिए आप भारती सिंह जैसा जैकेट पटियाला सूट सिलवा सकती हैं। टेलर से ये सूट 1500 में सिलवा सकती है। साथ में नो जूलरी लुक खिलेगा।

Image credits: Instagram

लाल सुर्ख साड़ी में Nita Ambani का किलर अंदाज, हैंडबैग ने खींचा ध्यान

Monsoon में रोमांटिक होंगे पतिदेव, पहनें Hina Khan सी 8 साड़ी

खूबसूरती देख जल जाएगा चांद ! साड़ी संग पहनें Hina Khan के 8 नेकलेस

महफिल में दिखेंगी पटोला,पहनकर तो देखें टाइगर श्रॉफ की Ex जैसे 8 सूट