Lifestyle

Diwali में लगेंगी पटाखा जब पहनेंगी Tabu जैसी साड़ियां

Image credits: our own

मस्टर्ड सिल्क साड़ी

मस्टर्ड कलर की की सिल्क साड़ी दिवाली के लिए एकदम परफेक्ट है , मैचिंग ज्वेलरी  में आप अप्सरा लगेंगी। 

Image credits: our own

ब्लैक चिकन जॉरजट साड़ी

ब्लैक चिकन की फुल एम्ब्रॉइडरड साड़ी के साथ तब्बू ने चांद बालियां कैरी किया है। आप इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: our own

रॉयल ब्लू सेक्विन साड़ी

  रॉयल ब्लू साड़ी में तब्बू का लुक एकदम रॉयल लग रहा है , इस लुक को ट्राई करें लोग कहेंगे गॉर्जियस 

Image credits: our own

नेवी ब्लू बनारसी साड़ी

नेवी ब्लू कलर की बनारसी साड़ी पहन कर महफ़िल से सिर्फ आप नज़र आएंगी , लोगों की निगाहें आप पर से हटेगी नहीं। 

Image credits: our own

ग्रे साटिन साड़ी

  अगर आप सुंदर के साथ एलिगेंट भी नज़र आना चाहती हैं तो ग्रे कलर की ये साटन साड़ी ज़रूर ट्राई करें।  

Image credits: our own

बादामी शिफॉन साड़ी

बादामी शिफॉन साड़ी के साथ तब्बू ने फुल स्लीव्स ब्लाउज़ पहना है जो आप चाहे तो स्लीवलेस या हाफ स्लीव्स पहन सकती हैं। 

Image credits: our own

ग्रीन कॉटन साड़ी

अगर आप बहुत सिम्पल लुक चाहती है तो इस ग्रीन फ्लोरल साड़ी को पहन सकती हैं। मार्किट में ये साड़ी 1200 से 1500 रूपये तक आसानी से मिल जाएगी। 

Image credits: our own

पैसिफिक ब्लू प्रिंटेड साड़ी

इस साड़ी में आपका लुक सूथिंग लगेगा , जुड़े के साथ परफेक्ट मैच रहेगा। 

Image credits: our own

रेड सिल्क साड़ी

 रेड कलर तो त्यौहार के लिए एकदम परफेक्ट होता है , गोल्डन ज्वेलरी के साथ इसे पहन कर आप  परी लगेंगी। 

Image credits: our own

एक BMW के बराबर हैं ये 7 फूल, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

लो बजट में खरीदें ये 7 Gold ज्वेलरी, लगेंगी अप्सरा

फेस्टिवल में पहनें Bhumi Pednekar के 10 ब्लाउज, लगेंगी Super Hot

दुर्गा पूजा में क्यों पहनते हैं सफेद और लाल रंग की साड़ी ?