Lifestyle

सहेली की शादी में लगेगी कमसिन कली, सिलवाएं Bhumi Pednekar से 8 ब्लाउज

Image credits: instagram

भूमि पेडनेकर बर्थडे

बॉलीवुड अदाकारा भूमि पेडनेकर 18 जुलाई को बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं, ऐसे में इस मौके पर हम आपके लिए एक्ट्रेस का लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन कलेक्शन लेकर आए हैं। 

Image credits: instagram

गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज

ब्रोकेड लहंगे के साथ भूमि पेडनेकर का गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज पहना है,प्लीजिंग नेकलाइन फ्लॉन्ट करते हुए ने को डीप रखा गया है,आप भी लहंगा के साथ इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

हॉल्टर नेक ब्लाउज

व्हाइट नेटेडे साड़ी को भूमि ने हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ टीमअप किया है,जहां नेक में डिजाइन दी गई है,आप ऐसा ब्लाउज प्लेन-हैवी दोनों संग चुन सकती हैं,साथ में नो जूलरी लुक खिलेगा।

Image credits: Instagram

राउंड नेक ब्लाउज

यूनिक लुक के लिए भूमि पेडनेकर जैसा राउंड नेक ब्लाउज ट्राई करें, एक्ट्रेस ने चिकनकरी फैब्रिक पर बना ब्लाउज पहना है,जहां फ्रंट में ट्रांसपेरेंट नेट का यूज किया गया है। 

Image credits: Instagram

सीक्वेन वर्क ब्लाउज डिजाइन

ब्लैक सीक्वेन साड़ी में भूमि पेडनेकर का ये लुक पार्टी के लिए बेस्ट हैं,उन्होंने बोल्ड लुक देते हुए ब्रॉड नेक ब्लाउज वियर किया,अगर रिवीलिंग पहना पसंद हैं तो इसे ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज

ज्यादातर गर्ल्स साड़ी-लहंगा संग ब्रालेट ब्लाउज पहनती हैं लेकिन आप प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं,भूमि ने शिमरी रेडी टू वियर साड़ी संग ऐसा ब्लाउज चुना है। 

Image credits: insta

अंडरवायर ब्लाउज डिजाइन

ब्लू क्रैप साड़ी में भूमि बला सी खूबसूरत लग रही हैं,उन्होंने अंडरवायर बिकनी कट ब्लाउज,हैवी ऑक्सीडेंट जूलरी और इयररिंग्स के साथ वियर किया है। 

Image credits: insta

पफ स्लीव ब्लाउज

येलो एंब्रॉयडरी साडी़ के साथ भूमि का पफ स्लीव ब्लाउज खिल रहा है,आप भी स्वीटहार्ट नेकलाइन पर टेलर से ऐसा ब्लाउज स्टिच कराएं,वहीं बाजू में पफ स्लीव चुनें ये काफी हॉट लुक देते हैं।

Image credits: Instagram

वन स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन सीक्वेन वर्क लहंगे के साथ डीप नेक पर भूमि पेडनेकर का वन स्ट्रिप ब्लाउज आप भी चुन सकती हैं,ये साटन-शिफॉन साड़ी संग खिलेगा,आप चोकर जूलरी संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: Instagram

उम्र 20 हो 40,हसीन बना देंगे Priyanka Chopra के लेटेस्ट Blouse Designs

साड़ी को भी ग्लैमरस बना देती हैं Bhumi Pednekar,देखें Black साड़ी Look

फ्लॉप होने के बाद भी करोड़ों की मालकिन उर्वशी रौतेला,हर दिन कमाती इतना

ये सफेद चीज Urvashi Rautela की चमचमाती स्किन का राज,हर वीक करती यूज