ऑर्गेंजा एम्ब्रॉयडर्ड दुपट्टा और फ्लोरल प्रिंट स्ट्रेप कुरता में नेहा कक्कड़ गजब खूबसूरत लग रही हैं। नेहा कक्कड़ ने सूट लुक को पर्ल चोकर के साथ पूरा किया है।
Image credits: instagram/Neha Kakkar
Hindi
साटन साड़ी
नेहा कक्कड़ के एथनिक लुक वाकई कमाल हैं। नेहा ने सीक्वेन ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ साटन साड़ी वियर की है। लुक इनहेंस करने के लिए कानों में स्टड्स पहनें हैं।
Image credits: instagram/Neha Kakkar
Hindi
प्लेन येलो साड़ी
अपनी हल्दी के दिन नेहा कक्कड़ ने हैवी लुक कैरी करने की बजाय प्लेन शिफॉन साड़ी संग प्लेन येलो ब्लाउज कैरी किया था। कानों में ऑक्सीडाइड्स चांद बाली गजब लग रहा है।
Image credits: instagram/Neha Kakkar
Hindi
फ्लोरल प्रिंट कुर्ता
लहंगा, सूट और साड़ी को खूबसूरती से वियर करने वाली नेहा कक्कड़ के इस सूट में खिली-खिली लग रही हैं। आप भी समर पार्टी लुक के लिए ऐसा सूट पहन सकती हैं।
Image credits: instagram/Neha Kakkar
Hindi
स्ट्रेट कुरता सेट
मजेंटा पिंक कलर के इस सूट में नेहा कक्कड़ का एथनिक लुक देशी गर्ल जैसा लग रहा है। सिल्क फैब्रिक के ऐसे कुर्ते आपको 1000 रुपये आसानी से मिल जाएंगे।
Image credits: instagram/Neha Kakkar
Hindi
सिल्वर मोटिफ्स लहंगा
सिल्वर मोटिफ्स से सजा नेहा कक्कड़ का लहंगा उन्हें प्रिंसेस लुक दे रहा है। सटल मेकअप और स्मोकी आईज में नेहा रॉयल लुक दे रही हैं।
Image credits: instagram/Neha Kakkar
Hindi
सिल्क अनारकली सूट
सिल्क साड़ियां आपने खूब वियर करी होंगी। अब नेहा कक्कड़ की तरह सिल्क अनारकली सूट भी पहन कर देखें। सूट के घेरे में चुनरी प्रिंट नज़र आ रहा है।