Hindi

एक घंटे की फीस 25 लाख, 1.5 करोड़ का घर,रॉयल लाइफ जीती हैं Neha Kakkar

Hindi

बॉलीवुड की टॉप सिंगर हैं नेहा कक्कड़

नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की सबसे हिट सिंगर्स में से एक हैं जिन्होंने बहुत छोटी उम्र में शोहरत और दौलत हासिल किया। आज नेहा का बर्थडे है। जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में ।

Image credits: Pinterest
Hindi

डेढ़ करोड़ के आलीशान घर में रहती है नेहा

नेहा ऋषिकेश की रहने वाली है लेकिन अपना करियर बनाने के लिए मुंबई शिफ्ट हुई थीं। आज मुंबई की प्राइम लोकेलिटी पैनारोमा टावर में उनका डेढ़ करोड़ रुपए का फ्लैट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेहा के गेराज में है लग्जरियस गाड़ियां

नेहा कक्कड़ के पास करोड़ों की गाड़ियां है। उनके कार  कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू ऑडी Q7 जैसी गाड़ियां शामिल है।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेहा कक्कड़ की फीस

फिल्म के एक गाने की फीस नेहा कक्कड़ 25 लाख  रुपए लेती हैं। रियलिटी शो में बताओ जज नेहा 20 लाख  रुपए चार्ज करती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टेज शो से नेहा कमाती है लाखों

फिल्मों में गाने के अलावा नेहा स्टेज शो भी करती है और 1 घंटे का वह 20 से 25 लख रुपए चार्ज करती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिलियंस में है नेहा की नेटवर्थ

नेहा की नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर है।  सालाना इनकम की बात करें तो नेहा की एनुअल इनकम 5 करोड़ से ज्यादा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

म्यूजिक वीडियो से नेहा कमाती है लाखों

रियलिटी शो और गानों के अलावा नेहा म्यूजिक वीडियो से भी लाखों कमाती हैं।इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से उनकी मोटी कमाई होती है।

Image credits: Pinterest

चारों दिशा में होंगे लुक के चर्चे, ट्राई तो करें दिशा पाटनी सी 8 साड़ी

Vat Savitri 2024 Wishes:सुहागिनों को भेजें वट सावित्री व्रत के संदेश

सुहागिनों को मिलेगा अखंड सौभाग्य, वट सावित्री पर लगाएं ये 7 भोग

वट सावित्री में पहनना है साड़ी,रिद्धिमा पंडित के वार्डरोब से लें आईडिया