Lifestyle
दिशा ने ओलिव ग्रीन शरारा साड़ी पहनी है जिसके साथ नूडल स्ट्रैप ब्लाउज कैरी किया है। मिनिमल मेकअप, हैवी इयररिंग और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
रेड कलर की प्लेन शरारा साड़ी के साथ दिशा ने हेवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज कैरी किया है। रोजी मेकअप, खुले बाल और कानों में इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है
सिल्क साड़ी पर दिशा ने हेवी एंब्रायडर्ड नूडल स्ट्रैप सिल्वर ब्लाउज कैरी किया है। हाइलाइटेड मेकअप, खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।
सिल्वर साड़ी पर सीक्वेंस का काम है। दिशा ने ट्यूब ब्लाउज पहना हुआ है। ड्रॉप डेंगल इयररिंग, खुले बाल और रोजी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
पिंक कलर की लहंगा साड़ी के साथ दिशा ने सीक्वेंस के काम का ब्रॉड नेक स्ट्रैप ब्लाउज कैरी किया है। हाइलाइटेड मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।
दिशा ने सिल्वर साड़ी पहनी है जिस पर सिक्विन का काम है। खुले बाल से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।
Vat Savitri 2024 Wishes:सुहागिनों को भेजें वट सावित्री व्रत के संदेश
सुहागिनों को मिलेगा अखंड सौभाग्य, वट सावित्री पर लगाएं ये 7 भोग
वट सावित्री में पहनना है साड़ी,रिद्धिमा पंडित के वार्डरोब से लें आईडिया
ये हर्बल पत्ती बालों के लिए है वरदान,सफेद बालों की कर देती है छुट्टी