Hindi

राधिका मार्चेंट अमीरी में नहीं किसी से कम, जानिए कितनी है नेट वर्थ...

Hindi

अमीर घराने से हैं राधिका मार्चेंट

राधिका मार्चेंट का देश के अमीर घराने यानी अंबानी परिवार से रिश्ता जुड़ने जा रहा है। राधिका मार्चेंट खुद भी अमीर घराने से ताल्लुख रखती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिता हैं मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट

राधिका के पिता  इंडस्ट्रियलिस्ट वीरेन मार्चेंट की नेट वर्थ 755 करोड़ है। राधिका बिजनेस वुमन के साथ ही क्लासिकल डांसर राधिका मार्चेंट की नेट वर्थ सुन होश उड़ सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

करोड़ों में है राधिका की नेट वर्थ

राधिका एनकोर बोर्ड में निदेशक के तौर काम कर रही हैं। इकोनॉमिक्स टाइम की मानें तो राधिका मार्चेंट की नेट वर्थ 10 करोड़ रुपये है। 

Image credits: instagram
Hindi

राधिका पिता के साथ भी करती हैं काम

 राधिका ने अपनी एजुकेशन मुंबई के बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है। राधिका अपने पिता वीरेन मार्चेंट के साथ भी बिजनेस में हाथ बटांती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बिजनेस वुमन के साथ ही डांसर भी

राधिका को भरतनाट्म बेहद पसंद हैं। उन्होंने  श्री आर्ट्स की गुरु भावना ठाकर से भरतनाट्यम नृत्य सीखा है। 

Image credits: instagram
Hindi

जल्द बनने वाली हैं दुल्हन

राधिका मार्चेंट फिलहाल जामनगर में अपनी प्री वेडिंग सेलिब्रेट कर रही हैं। अनंत अंबानी के साथ उनकी शादी 12 जुलाई को होगी। 

Image credits: instagram

सेम टू सेम Radhika Merchant-Mahira Khan का लुक ,पहना एक जैसा लहंगा !

अरे वाह क्या जोड़ी है! संगीत सेरेमनी में Anant-Radhika ने किया डांस

सेलिब्रेशन में अंबानी लेडीज की डायमंड ज्वेलरी, देखकर उड़ जाएंगे होश..

पति देव देखेंगे टुकुर टुकुर ! पहनें मलाइका अरोड़ा की एलिगेंट साड़ियां