Lifestyle

सेम टू सेम Radhika Merchant-Mahira Khan का लुक ,पहना एक जैसा लहंगा !

Image credits: instagram- fashionjournalbym

पेस्टल कलर लहंगा में राधिका मर्चेंट

राधिका मर्चेंट ने प्री वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन अबू जानी और संदीप खोसला का थ्री कलर चिकनकरी लहंगा पहना। क्रॉप डिजाइन ब्लाउज और लेयर्ड नेकलेस राधिका को ग्रेसफुल लुक दे रहा है।

Image credits: instagram- fashionjournalbym

माहिरा खान ने भी पहना था ऐसा लहंगा

वहीं इंस्टाग्राम हैंडल fashionjournalbym में ये दावा किया जा रहा है कि माहिरा खान ने भी राधिका मर्चेंट जैसा लहंगा पहना था। उनका ब्लाउज डिजाइन हॉल्टर नेक रिवीलिंग में था। 

Image credits: instagram- fashionjournalbym

छा गया राधिका मर्चेंट का एलीगेंट लुक

प्री वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन राधिका मर्चेंट का पेस्टल लहंगा लुक छा गया। सिंपल लहंगा ढूंढ रही हैं तो राधिका का लुक रिक्रिएट करें। ब्रालेट ब्लाउज चोकर नेकलेस लुक कंप्लीट करेंगे। 

Image credits: instagram- fashionjournalbym

माहिरा खान का लहंगा

माहिरा खान ने भी पेस्टल कलर में थ्री कलर लहंगा पहना है लेकिन उनके लहंगे में सीक्वेंस वर्क किया गया है। वहीं हैवी चिकनकरी वर्क हॉल्टर नेक ब्लाउज माहिरा को सेसी बना रहे हैं। 

Image credits: instagram- fashionjournalbym

राधिका मर्चेंट का कस्टमाइज गाउन

प्री वेडिंग फंक्शन के पहले दिन राधिका मर्चेंट ने Met Gala 2022 में हॉलीवुड हीरोइन Blake Lively का पहना पिंक गाउन कस्टामाइज कराया था। ऑफ शोल्डर ड्रेस में वे अप्सरा लग रही थीं।

Image credits: social media

राधिका मर्चेंट का गोल्डन लुक

प्री वेडिंग के दूसरे दिन राधिका मर्चेंट ने मनीष मल्होत्रा का ऑफ शोल्डर गोल्डन गाउन पहना। डबल लेयर्ड डायमंड नेकलेस,मैचिंग इयररिंग्स और पोनीी टेल लुक में चार चांद लगा रहे थे। 

Image credits: instagram

राधिका मर्चेंट का कलरफुल लुक

राधिक मर्चेंट ने प्री वेडिंग फंक्शन के पहले कलरफुल ड्रेस पहनी। उन्होंने ब्लू हील्स और गॉगल्स संग लुक पूरा किया। ड्रेस की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए है। 

Image credits: Instagram

अरे वाह क्या जोड़ी है! संगीत सेरेमनी में Anant-Radhika ने किया डांस

सेलिब्रेशन में अंबानी लेडीज की डायमंड ज्वेलरी, देखकर उड़ जाएंगे होश..

पति देव देखेंगे टुकुर टुकुर ! पहनें मलाइका अरोड़ा की एलिगेंट साड़ियां

पति की बांहों में Shloka तो Radhika को दुलारती दिखी Nita,देखें Photos